पढ़ने में होशियार मृणाल ठाकुर की डेटिंस्ट बनने की थी तमन्ना, फिर कैसे पहुंच गईं बॉलीवुड? जानिए

मृणाल ठाकुर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह मासूमियत और मनमोहक अदाओं का मिश्रण कही जा सकती हैं। मृणाल मूल रूप से महाराष्ट्र के धुले की रहने वाली हैं। उनके पिता बैंकर हैं। यही वजह है कि वह पैसों की वकअत करती हैं। उन्होंने बताया कि यही वजह है कि वह पैसों को बचाया करती थीं। आइए, जानते हैं उनके बारे में कि कैसे वह बॉलीवुड तक पहुंचीं:

01 / 12
Share

ब्रांड कॉन्शियस नहीं हैं मृणाल

मृणाल का दावा है कि उन्होंने ब्रांड्स पर अधिक ध्यान नहीं दिया था।

02 / 12
Share

पापा से खाती हैं खौफ!

उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान बताया था कि वह पिता से काफी डरती थीं।

03 / 12
Share

जब गुस्साते हैं पापा तब

वैसे, तो पापा कम बोलते हैं, पर जब बोलते हैं तब सबकी बोलती बंद कर देते हैं।

04 / 12
Share

बहन भी यूं काम में देती हैं साथ

ठाकुर की एक बहन भी हैं, जो कि एक पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट हैं।

05 / 12
Share

मेकअप में माहिर हैं बहन

बहन मृणाल के साथ ही काम करती हैं और वह उनका मेकअप करती हैं।

06 / 12
Share

पढ़ने में अच्छी थीं मृणाल

वैसे, ठाकुर पढ़ने में अच्छी थीं और उनके मार्क्स भी अच्छे आते थे।

07 / 12
Share

डेंटिस्ट बनने का था सपना पर...

उन्होंने बताया कि वह पहले डेंटिस्ट बनना चाहती थीं, पर वह खुश नहीं थीं।

08 / 12
Share

पिता के दोस्त ने बताया था ऑडिशन के बारे में

उन्हें इसके बाद एक्टिंग के लिए ऑडिशन का मौका मिला, जो उन्होंने दिया।

09 / 12
Share

इसी दिशा में आगे बढ़ने का लिया फैसला

बाद में उन्हें एहसास हुआ तो उन्होंने सोचा कि आगे क्यों न, इसी चीज को जारी रखा जाए।

10 / 12
Share

टीवी इंडस्ट्री के साथ की एक्टिंग में एंट्री

उन्होंने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री के साथ की थी।

11 / 12
Share

यह था अगला पड़ाव

मृणाल ने इसके बाद मराठी सीरियल-फिल्मों में काम किया और फिर बॉलीवुड आईं।

12 / 12
Share

तस्वीरें खींचने का भी है शौक

उनको घूमने-फिरने के साथ खाने और फोटोग्राफी करने का खूब शौक है।