ऋतिक रोशन की ढीली-ढाली शर्ट पहनकर दुबई से लौटी सबा, हाथों में हाथ डाल रोमांटिक अंदाज में दिखे कपल
बॉलीवुड के डैशिंग मैन ऋतिक रोशन और सबा आजाद आज दुबई से नया साल मनाकर लौटे। कपल साथ में एयरपोर्ट से घर की तरफ जाते दिखाई दिए। इस मौके पर कपल ने एक दूजे का हाथ थामा हुआ था। आइए आपको दिखाते हैं स्टार्स की ये तस्वीरें
दुबई से लौटे ऋतिक-सबा
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और सबा आजाद नए साल पर परिवार के साथ दुबई में थे। ऋतिक के दोनों बेटे हृदान और रेहान दोनों ही साथ में पार्टी करते नजर आए थे। अब नए साल का जश्न मनाने के बाद कपल मुंबई लौट आया है। इस मौके पर ऋतिक और सबा को साथ में स्पॉट किया गया। दोनों स्टार्स थके हुए दिखाई दे रहे थे।
दुबई से लौटे कपल
दुबई में शानदार न्यू ईयर मनाने के बाद कपल इंडिया लौटा है। ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। इस मौके पर पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया।
ढीली-ढाली शर्ट में थी सबा
एयरपोर्ट के लुक को कैजुअल रखते हुए सब ने लॉंग ओवरसाइज शर्ट पहनी थी। उन्हें इस शर्ट में देखकर लोग यही कह रहे थे कि वह ऋतिक रोशन की शर्ट पहने हुयए हैं।
बेहद प्यारे लग रहे थे कपल
कपल साथ में बहुत प्यारे लग रहे थे। हाथों में हाथ डाले हुयए वह थकान से भरे हुयए नजर आ रहे थे। सबा और ऋतिक दोनों जल्दी में अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ रहे थे
लंबे समय से कर रहे हैं डेट
ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। कपल एक-दूसरे के साथ पार्टी और वेकेशन पर नजर आता है। अब बस फैंस इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं।
वॉर 2 लेकर आ रहे हैं ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन लंबे समय से पर्दे से गायब है, अब वह जल्द ही मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ स्टार जूनियर एनटीआर भी दिखाई देंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को चैंपियन बना सकते हैं ये 5 गेंदबाज
Bigg Boss 18: बिग बॉस में बेटी और दामाद बन ठाठ से रहे ये 7 TV सितारे, कुछ को तो थाल में परोसकर मिली ट्रॉफी
किडनी स्टोन को तोड़कर बाहर कर देगी भूरे रंग की दाल, जल्द खत्म होगी स्टोन की समस्या
सिर्फ ₹100 रुकने का जुगाड़, घर जैसा होगा आदर-सत्कार, प्रयागराज में जाओ यहां
दिल्ली-श्रीनगर के बीच कब से चलेगी Vande Bharat Express, रेलवे का आया नया अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited