​ऋतिक रोशन की ढीली-ढाली शर्ट पहनकर दुबई से लौटी सबा, हाथों में हाथ डाल रोमांटिक अंदाज में दिखे कपल​

​बॉलीवुड के डैशिंग मैन ऋतिक रोशन और सबा आजाद आज दुबई से नया साल मनाकर लौटे। कपल साथ में एयरपोर्ट से घर की तरफ जाते दिखाई दिए। इस मौके पर कपल ने एक दूजे का हाथ थामा हुआ था। आइए आपको दिखाते हैं स्टार्स की ये तस्वीरें

01 / 06
Share

दुबई से लौटे ऋतिक-सबा

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और सबा आजाद नए साल पर परिवार के साथ दुबई में थे। ऋतिक के दोनों बेटे हृदान और रेहान दोनों ही साथ में पार्टी करते नजर आए थे। अब नए साल का जश्न मनाने के बाद कपल मुंबई लौट आया है। इस मौके पर ऋतिक और सबा को साथ में स्पॉट किया गया। दोनों स्टार्स थके हुए दिखाई दे रहे थे।

02 / 06
Share

दुबई से लौटे कपल

दुबई में शानदार न्यू ईयर मनाने के बाद कपल इंडिया लौटा है। ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। इस मौके पर पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया।

03 / 06
Share

ढीली-ढाली शर्ट में थी सबा

एयरपोर्ट के लुक को कैजुअल रखते हुए सब ने लॉंग ओवरसाइज शर्ट पहनी थी। उन्हें इस शर्ट में देखकर लोग यही कह रहे थे कि वह ऋतिक रोशन की शर्ट पहने हुयए हैं।

04 / 06
Share

बेहद प्यारे लग रहे थे कपल

कपल साथ में बहुत प्यारे लग रहे थे। हाथों में हाथ डाले हुयए वह थकान से भरे हुयए नजर आ रहे थे। सबा और ऋतिक दोनों जल्दी में अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ रहे थे

05 / 06
Share

लंबे समय से कर रहे हैं डेट

ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। कपल एक-दूसरे के साथ पार्टी और वेकेशन पर नजर आता है। अब बस फैंस इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं।

06 / 06
Share

वॉर 2 लेकर आ रहे हैं ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन लंबे समय से पर्दे से गायब है, अब वह जल्द ही मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ स्टार जूनियर एनटीआर भी दिखाई देंगे।