Hrithik Roshan Flop Movies: 24 सालों में 500 करोड़ रुपये डुबा चुके हैं ऋतिक रोशन, 'फाइटर' से पहले 'काइट्स' भी रेंगती आई थी नजर

Hrithik Roshan Flop Movie: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने 24 सालों के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। इन फिल्मों में कई ब्लॉकबस्टर और हिट साबित हुई तो कईयों के फ्लॉप होने की वजह से निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ा। आइए देखें ऋतिक रोशन की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट पर डालें एक नजर...

Hrithik Roshan Flop Movie ऋतिक की इन 9 फिल्मों ने निर्माताओं को किया कंगाल
01 / 11

Hrithik Roshan Flop Movie: ऋतिक की इन 9 फिल्मों ने निर्माताओं को किया कंगाल

Hrithik Roshan Flop Movie: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म के हिट होने के साथ बॉलीवुड को एक नया स्टार मिल गया था। ऋतिक रोशन ने 24 सालों के अंदर कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया तो कई फिल्में ऑडियंस को पसंद नहीं आई है। इन 24 सालों में ऋतिक रोशन ने लगभग 9 फ्लॉप फिल्में देकर निर्माताओं के करोड़ों रुपये डूबा चुके हैं। आइए देखें 'फाइटर' एक्टर ऋतिक रोशन की फ्लॉप फिल्मों पर डालें एक नजर... और पढ़ें

यादें
02 / 11

यादें

सुभाष घई के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन और करीना कपूर की फिल्म 'यादें' को 20 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाया गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

आप मुझे अच्छे लगने लगे
03 / 11

आप मुझे अच्छे लगने लगे

अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन की फिल्म 'आप मुझे अच्छे लगने लगे' भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गी गई थी। फिल्म का बजट 11 करोड़ रुपये था। इसके निर्देशक विक्रम भट्ट थे।

ना तुम जानो ना हम
04 / 11

ना तुम जानो ना हम

ऋतिक रोशन की फिल्म 'न तुम जानो ना हम' में ईशा देओल लीड रोल में नजर आई थीं। 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म बुरी तरह पिट गई थी।

में प्रेम की दीवानी हूं
05 / 11

में प्रेम की दीवानी हूं

ऋतिक रोशन की फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' में एक बार फिर करीना कपूर लीड रोल में थीं। फिल्म 23 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसकी कमाई बहुत कम रही थी।

लक्ष्य
06 / 11

लक्ष्य

फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन की 'लक्ष्य' 30 करोड़ रुपये में बनी थी लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर आते ही फ्लॉप साबित हुई।

काइट्स
07 / 11

काइट्स

अनुराग बसु ने फिल्म 'काइट्स' को ऋतिक रोशन के साथ लगभग 68 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाया था। फिल्म में बारबरा मोरी भी अहम भूमिका में नजर आई थीं। अफसोस ऋतिक की ये फिल्म भी फ्लॉप ही रही।

गुजारिश
08 / 11

गुजारिश

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन की फिल्म 'गुजारिश' में ऐश्वर्या राय लीड रोल में थीं। फिल्म 60 करोड़ रुपये में बनी थी और इसकी कमाई बॉक्स ऑफिस पर बहुत कम रही थी।

मोहेंजो दारो
09 / 11

मोहेंजो दारो

आशुतोष गोवारीकर के डायरेक्टर में बनी ऋतिक रोशन और पूजा हेगड़े की फिल्म 'मोहेंजो दारो' का बजट 120 करोड़ रुपये था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी।

विक्रम वेधा
10 / 11

विक्रम वेधा

'विक्रम वेधा' इसी नाम से साउथ का रीमेक है, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ सैफ अली खान को लीड रोल में देखा गया था। 150 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म भी फ्लॉप ही रही थी।

फाइटर
11 / 11

फाइटर

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी के दिन रिलीज हुई थी। 13 दिनों के बाद यह फिल्म 200 करोड़ रुपये नहीं कमा पाई है। फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited