रेट्रो थीम के साथ हुई Pashmina Roshan की बर्थडे पार्टी, डॉन बने ऋतिक तो गर्लफ्रेंड सबा के लुक ने लूटी महफिल
Pashmina Roshan Birthday Party Photos Viral: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन बीती रात अपना जन्मदिन मनाया, जिसमें परिवार के साथ-साथ खास दोस्त भी शामिल रहे।
रेट्रो थीम के साथ हुई Pashmina Roshan की बर्थडे पार्टी, डॉन बने ऋतिक तो गर्लफ्रेंड सबा के लुक ने लूटी महफिल
Pashmina Roshan Birthday Party Photos Viral: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। डेब्यू से पहले ही उन्हें अभी तक कई फिल्में ऑफर हो चुकी हैं। बीती रात पश्मीना रोशन ने अपना जन्मदिन मनाया, जिसमें परिवार के साथ-साथ खास दोस्त भी शामिल रहे। पश्मीना रोशन की बर्थडे पार्टी रेट्रो थीम के मुताबिक हुई, जिसमें हर किसी ने अपने-अपने लुक से धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पश्मीना रोशन की बर्थडे पार्टी से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं पश्मीना रोशन की बर्थडे पार्टी की इन तस्वीरों पर-
प्यारी लगीं पश्मीना रोशन
पश्मीना रोशन ने अपने बर्थडे पर पीच कलर की ड्रेस पहनी, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। पश्मीना रोशन हर बार ही अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा में रहती हैं।
बर्थडे गर्ल ने दिये एक से एक पोज
पश्मीना रोशन ने बर्थडे पर एक से एक पोज देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बता दें कि उनकी बर्थडे पार्टी रेट्रो थीम के मुताबिक रखी गई थी।
पोज देने में माहिर है पूरा परिवार
पश्मीना रोशन की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें देखकर कहा जा सकता है कि उनका पूरा परिवार ही पोज देने में माहिर है। इस पार्टी में सबा आजाद ने भी रौनक बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
परिवार के साथ नजर आईं पश्मीना
पश्मीना रोशन ने बर्थडे पर अपने परिवार के साथ भी खूब फोटोज क्लिक कराईं। बता दें कि वह ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन की बेटी हैं।
ऋतिक रोशन का लुक रहा डैशिं
ऋतिक रोशन ने बहन पश्मीना की बर्थडे पार्टी में डॉन का लुक अपनाया था, जिसमें वह ग्रे पैंट और व्हाइट शर्ट में नजर आए। इस लुक में उनका डैशिंग अंदाज नजर आया।
ऋतिक और सबा की जोड़ी ने मचाया गदर
लैला बनीं सबा आजाद और डॉन बने ऋतिक रोशन की जोड़ी ने बर्थडे पार्टी में चार चांद लगा दिये। बता दें कि सबा पहले भी रोशन परिवार में हुए आयोजन का हिस्सा रह चुकी हैं।
ऋतिक ने इंस्टाग्राम से शेयर कीं फोटोज
बता दें कि पश्मीना रोशन की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा की थीं। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए पश्मीना रोशन को बर्थडे की शुभकामनाएं भी दीं।
Bollywood Diwali 2024: बॉलीवुड सेलेब्स ने धूमधाम से मनाया दिवाली का त्योहार! Janhvi-Shikhar सहित इन सितारों का दिखा जलवा
UPSC टॉपर IAS दिव्या तंवर कितने घंटे सोती थीं, पढ़ाई को देती थीं इतना समय
ऋषभ पंत सहित 4 कप्तान जो नहीं हुए रिटेन
Top 7 TV Gossips: परिवार संग दिवाली नहीं मनाएंगे TMKOC के टप्पू, पैपराजियों के भद्दे कमेंट पर भड़कीं सना
अकलमंदों के लिए सवाल, कौन सा है वो साल जिसे उल्टा करने पर कोई फर्क नहीं पड़ता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited