19 साल का नौजवान हुआ ऋतिक रोशन का बड़ा बेटा रेहान, कद-काठी से पापा की हूबहू कॉपी लग रहा है रोशन खानदान का चिराग
अभिनेता ऋतिक रोशन का बड़ा बेटा रेहान रोशन आज अपना 19वां जन्मदिन मना रहा है। इस मौके पर उनकी मम्मी सुजैन खान ने बेटे की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं। कुछ फोटोज को देखकर तो ऐसा लग रहा है मानो रेहान अपने पापा की कॉपी हो। इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

ऋतिक रोशन का बड़ा बेटा हुआ नौजवान
अभिनेता ऋतिक रोशन ने एक तरफ जहां कृष 4 बनाने की खुशखबरी शेयर की दूसरी तरफ उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान ने बड़े बेटे रेहान रोशन के जन्मदिन पर ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं। आज रेहान का 19वां जन्मदिन है और इस खुशी के पल में सुजैन ने रेहान की चुन-चुनकर खूबसूरत फोटोज निकाली है। इन तस्वीरों में रेहान अपने मम्मी-पापा की परछाई लग रहा है। फोटोज देखकर आप भी कहेंगे कि ये तो पापा की कॉपी है।

रेहान रोशन का जन्मदिन
आज ऋतिक रोशन के बड़े बेटे रेहान रोशन का 19वां जन्मदिन है। ऋतिक और सुजैन का बेटा 20s में एंट्री कर चुका है। सोशल मीडिया से दूर रहने वाले रेहान के लाखों चाहने वाले हैं।

मम्मी ने शेयर की तस्वीरें
ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने बड़े बेटे के जन्मदिन पर ढेर सारी तस्वीरें शेयर की है। बचपन से लेकर जवानी तक की फोटोज में देखा जा सकता है कैसे रिहान बड़े हो चुके हैं।

मम्मी के लाडले बेटे रेहान-हृदान रोशन
ऋतिक रोशन और सुजैन को दो बेटे हैं, रेहान और हृदान दोनों भाई अपनी मम्मी के ज्यादा करीब हैं। सुजैन अक्सर अपने दोनों बेटों के साथ पार्टी करने जाती रहती है। कई बार तीनों को साथ में स्पॉट भी किया गया है।

सुजैन ने ऐसे किया विश
सुजैन खान ने बेटे रीदान को जन्मदिन पर स्पेशल विश किया है। पोस्ट शेयर करते हुए सुजैन ने लिखा है तुम मेरे जिगर के टुकड़े हो जब से तुम आए हो मेरी जिंदगी बदल गई है। सुजैन ने बेटे पर प्यार बरसाते हुए कहा है कि मुझे तुम पर गर्व है।

पापा पर बनेगा ररेहान रोशन
इन तस्वीरों को देखकर फैंस यही कह रहे हैं कि रेहान रोशन रोशन एकदम पापा जैसा लग रहा है। वह कद काठी में पापा के कंधे तक आ रहा है। फैंस रेहान को पापा ऋतिक रोशन जैसा स्मार्ट बता रहे हैं।

बचपन में ऐसा दिखता था रेहान रोशन
सुजैन खान ने रेहान की बचपन की फोटो भी शेयर की है जिसमें वह गोल-मटोल गाल के साथ बेहद क्यूट लग रहा है। देखा जा सकता है कैसे 19 साल में रेहान पूरी तरह से बदल गया लेकिन आज भी वह अपनी मम्मी का फेवरेट बेटा है।

जया किशोरी की फिटनेस का राज है ये बात, सुबह इतने बजे उठती हैं, करती हैं यह काम

एक केला खाकर अश्वनी कुमार ने लगा दी KKR की लंका, डेब्यू पर रचा इतिहास

IPL के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

IAS की तैयारी के लिए क्या है सही उम्र, कब से शुरू करें UPSC की पढ़ाई

धरती कितनी स्पीड से घूमती है, 365 दिनों में लगाती है सूरज का एक चक्कर

'...परमाणु हथियार बनाएंगे हम!', अमेरिका ने दिखाई आंख तो तिलमिलाए ईरान ने दी चेतावनी

शरीयत के खिलाफ कोई UCC मान्य नहीं, उत्तराखंड में मुसलमानों की राय नहीं ली गई : मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी

Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा तापमान, गर्मी का प्रकोप झेलने के लिए हो जाएं तैयार, जानें मौसम का हाल

यूनुस ने फिर खेला गंदा खेल, चीन पहुंचकर जिनपिंग के सामने किया पूर्वोत्तर भारत का जिक्र, मंशा पर उठे सवाल

क्रेग ब्रेथवेट ने छोड़ी वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी, शाइ होप बने नए टी20 कप्तान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited