पतियों से तलाक लेकर उन्हें कंगला बना गईं मलाइका-करिश्मा सहित ये हसीनाएं, एक ने की थी 400 करोड़ एलिमनी की मांग

Most Expensive Divorces in Bollywood: सुजैन खान से लेकर मलाइका अरोड़ा सहित बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने अपने पति से अलग होने के बाद एलिमनी के रूप में करोड़ों रुपये लिए थे। इस लिस्ट को देखकर आपको हैरानी होगी...

तलाक लेने के बाद पैसों में खेलने लगीं ये हसीनाएं
01 / 07

तलाक लेने के बाद पैसों में खेलने लगीं ये हसीनाएं...

Most Expensive Divorces in Bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्री में हुए तलाक किसी भी कपल की शादी से जायदा सुर्खियों में रहे। कई सालों तक साथ में रहने के बाद इन कपल्स ने अपने रिश्ते को खत्म करने में एक मिनट का समय भी नहीं लिया। आज हम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में बॉलीवुड सेलेब्स के अब तक के सबसे महंगे तलाक के बारे में बताने जा रहे हैं। पतियों से तलाक लेकर एलिमनी के रुप में इन हसीनाओं ने करोड़ों रुपये की डिमांड कर उन्हें कंगला बना दिया। आइए देखें ये पूरी लिस्ट...

आमिर खान-रीना दत्ता
02 / 07

आमिर खान-रीना दत्ता

आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता थीं। साल 2002 में दोनों अलग हो गए थे। रीना दत्ता को एलिमनी के रूप में उस समय 50 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिली थी।

संजय कपूर-करिश्मा कपूर
03 / 07

संजय कपूर-करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से तलाक लेते वक्त उनपर गंभीर आरोप लगाए थे। दोनों की शादी 2003 में हुई थी और तलाक 2016 में। करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से बच्चों की परिवरिश करने के लिए 14 करोड़ रुपये लिए थे।

संजय दत्त-रिया पिल्लई
04 / 07

संजय दत्त-रिया पिल्लई

संजय दत्त ने 1998 में रिया पिल्लई से शादी की और 2005 में दोनों अलग भी हो गए थे। संजय दत्त ने रिया पिल्लई को एलिमनी के तौर पर 4 करोड़ रुपये अदा की थी।

सैफ अली खान-अमृता सिंह
05 / 07

सैफ अली खान-अमृता सिंह

अमृता सिंह ने अपनी उम्र से छोटे एक्टर सैफ अली खान से शादी की थी। यह शादी कुछ सालों तक ही टिक पाई और दोनों अलग हो गए। साल 2004 में सैफ से अलग होने के बाद अमृता सिंह ने 5 करोड़ रुपये एलिमनी ली थी।

ऋतिक रोशन-सुजैन खान
06 / 07

ऋतिक रोशन-सुजैन खान

ऋतिक रोशन और सुजैन खान का अब तक का सबसे महंगा बॉलीवुड का तलाक है। सुजैन खान ने ऋतिक रोशन से तलाक लेने के बाद एलिमनी के रूप में 400 करोड़ रुपये की डिमांड की थी लेकिन उन्हें मिले 380 करोड़ रुपये थे।

मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान
07 / 07

मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान भी साल 2017 में एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। अरबाज खान से अलग होने के बाद मलाइका अरोड़ा ने एलिमनी के रूप में 15 करोड़ रुपये लिए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited