कुंभ के मेले में बिछड़े भाई-बहन हैं ये बॉलीवुड और TV स्टार्स! फोटोज देख आप भी मान बैठेंगे 'जुड़वा'

Bollywood Stars Who Have Look Alike In TV Industry: बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जिनके हमशक्ल हमें टीवी इंडस्ट्री में भी देखने को मिलते हैं। इस लिस्ट में ऋतिक रोशन से लेकर तमन्ना भाटिया तक का नाम शामिल है।

01 / 09
Share

कुंभ के मेले में बिछड़े भाई-बहन लगते हैं ये टीवी और बॉलीवुड स्टार्स

Bollywood Stars Who Have Look Alike In TV Industry: कहा जाता है कि दुनिया में एक ही शक्ल के सात लोग होते हैं। ये बात कई बार सच भी साबित हो जाती है। लेकिन आज हम आपको उन बॉलीवुड स्टार्स से रूबरू कराएंगे, जिनके हमशक्ल हमें टीवी इंडस्ट्री में देखने को मिलते हैं। इस लिस्ट में ऋतिक रोशन से लेकर तमन्ना भाटिया और राजकुमार राव तक का नाम शामिल है। वहीं टीवी इंडस्ट्री में मौजूद उनके हमशक्ल को देख आप भी हैरान रह जाएंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर-

02 / 09
Share

शर्मिला टैगोर-डिंपी गांगुली (Sharmila Tagore-Dimpy Ganguly)

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। एक्ट्रेस डिंपी गांगुली बिल्कुल उनकी परछाईं लगती हैं। हालांकि दोनों की उम्र में काफी फासला है।

03 / 09
Share

निक्की वालिया-माधुरी दीक्षित (Nikki Walia-Madhuri Dixit)

बॉलीवुड की दुनिया में माधुरी दीक्षित का रुत्बा काफी बड़ा है। वहीं टीवी एक्ट्रेस निक्की वालिया बिल्कुल माधुरी दीक्षित की जुड़वा बहन लगती हैं। फोटोज देख फैंस भी इस बात से हामी भरेंगे।

04 / 09
Share

दीपशिखा नागपाल-परवीन बाबी (Deepshikha Nagpal-Parveen Babi)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल बिल्कुल परवीन बाबी की हमशक्ल लगती हैं। परवीन बाबी की तरह ही दीपशिखा नागपाल भी बेहद ग्लैमरस हैं। बता दें कि दीपशिखा ने बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया है।

05 / 09
Share

तमन्ना भाटिया-वृशिका मेहता (Tamannah Bhatia-Vrushika Mehta)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस वृशिका मेहता की शक्ल काफी हद तक बॉलीवुड की डीवा तमन्ना भाटिया से मिलती है। जहां तमन्ना भाटिया अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़तीं तो वहीं वृशिका मेहता अभी इंडस्ट्री से दूर हैं।

06 / 09
Share

रणबीर कपूर-मिष्कट वर्मा (Ranbir Kapoor-Mishkat Verma)

टीवी के मशहूर एक्टर मिष्कट वर्मा काफी हद तक रणबीर कपूर के जैसे दिखते है। इस तस्वीर में भी दोनों की शक्लें एक-दूजे से काफी मिल रही हैं। बता दें कि मिष्कट वर्मा जल्द ही 'राम भवन' में नजर आने वाले हैं।

07 / 09
Share

यामी गौतम-विदिशा श्रीवास्तव (Yami Gautam-Vidisha Srivastava)

'भाभी जी घर पर हैं' एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव शक्ल में काफी हद तक यामी गौतम जैसी लगती हैं। दोनों की मुस्कान भी एक जैसी है। बता दें कि यामी ने भी एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी।

08 / 09
Share

ऋतिक रोशन-नकुल मेहता (Hrithik Roshan-Nakuul Mehta)

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन को ग्रीक गॉड भी कहा जाता है। वह दुनिया के मोस्ट हैंडसम मैन की लिस्ट में जगह बना चुके हैं। वहीं एक्टर नकुल मेहता को ऋतिक रोशन की परछाईं कहा जाता है। उनके अलावा एक्टर गौतम विज को टीवी का ऋतिक रोशन बोला जाता है।

09 / 09
Share

राजकुमार राव-करण वीर मेहरा (Rajkumar Rao-Karan Veer Mehra)

राजकुमार राव और करण वीर मेहरा काफी हद तक एक जैसे लगते हैं। खुद फैंस भी कई बार सवाल कर चुके हैं कि करण वीर मेहरा, राजकुमार राव की कॉपी क्यों लगते हैं।