शादीशुदा होकर भी बार-बार फिसलते रहे Hrithik Roshan, कई मौके देने के बाद पत्नी सुजैन ने लिया था तलाक

Hrithik Roshan's Affairs: ऋतिक रोशन की शादी सुजैन खान से हुई थी। ऋतिक रोशन के तलाक की वजह शादीशुदा होने के बाद भी उनके लिंकअप्स रहे। अभिनेता का नाम कंगना रानौत से लेकर कटरीना कैफ सहित हसीनाओं के साथ जुड़ा था।

01 / 08
Share

शादीशुदा होने के बाद ऋतिक रोशन ने इन हसीनाओं संग लड़ाया इश्क

Hrithik Roshan's Affairs: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर ऋतिक रोशन अपनी लव-लाइफ को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं। शादीशुदा होते हुए भी अभिनेता का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा था। हालांकि सुजैन खान ने कई बार ऋतिक रोशन की गलतियों पर पर्दा डाला लेकिन अभिनेता के लिंकअप का सिलसिला कम नहीं हुआ। आज हम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में आपको ऋतिक रोशन के अफेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए देखें इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

02 / 08
Share

साल 2000 में हुई थी ऋतिक और सुजैन की शादी

ऋतिक रोशन ने फिल्म 'कहो ना प्यार है' रिलीज होने के बाद अपनी बचपन की दोस्त सुजैन खान से शादी की थी। शादी के 13 सालों बाद सुजैन खान ने ऋतिक रोशन की हरकतों को देखने के बाद उनसे तलाक ले लिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन ने शादीशुदा होने के बाद कई बार कई एक्ट्रेसेस संग इश्क लड़ाया। ऋतिक रोशन और सुजैन के तलाक की वजह भी यही रही।

03 / 08
Share

करीना कपूर

करीना कपूर और ऋतिक रोशन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था। फिल्मों की शूटिंग करते हुए ऋतिक रोशन और करीना कपूर एक दूसरे के नजदीक आने लगे थे। यह पहली बार था जब ऋतिक का नामा करीना संग जुड़ा था। हालांकि दोनों जल्द ही अलग हो गए थे।

04 / 08
Share

बारबरा मोरी

ऋतिक रोशन ने फिल्म 'काइट्स' में बारबरा मोरी संग काम किया था। फिल्म को फ्लॉप रही लेकिन ऋतिक रोशन और बारबरा मोरी की लव-स्टोरी शुरू हो गई थी। जब सुजैन को इस बारे में पता चला तो ऋतिक और बारबरा ने एक-दूसरे से मिलना ही बंद कर दिया था। सुजैन ने ऋतिक रोशन की गलती को माफ कर दिया था।

05 / 08
Share

कंगना रनौत

कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के अफेयर से तो पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री वाकिफ है। शादीशुदा होते हुए भी ऋतिक रोशन ने कंगना रनौत संग अफेयर चलाया था।

06 / 08
Share

2016 में कंगना ने ऋतिक रोशन पर लगाए थे कई आरोप

ऋतिक रोशन से अचानक हुए ब्रेकअप के बाद कंगना रनौत ने अभिनेता पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। ऋतिक रोशन के तलाक की वजह भी कंगना रनौत को ही बताया जाता है।

07 / 08
Share

कटरीना कैफ

ऋतिक रोशन का नाम कटरीना कैफ संग भी जुड़ा था। फिल्म 'बैंग बैंग' के दौरान ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ के अफेयर की खबरें आने लगी थीं। हालांकि दोनों ने कभी इन खबरों पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी।

08 / 08
Share

सबा आजाद को कर रहे हैं डेट

इस समय ऋतिक रोशन एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर हर इवेंट में साथ में देखा जाता है। सुनने में आ रहा है कि ऋतिक रोशन आने वाले दिनों में सबा से शादी भी कर सकते हैं।