अब्बा की खिदमत में हाजिर हुआ बड़ा बेटा इब्राहिम अली खान, सुबह-शाम पिता के घाव देख भर आती हैं आंखें

Ibrahim Ali Khan Pics: सैफ अली खान जब से अस्पताल में एडमिट है तभी से उनका बड़ा बेटा इब्राहिम अली खान उनसे मिलने का एक भी मौका नहीं छोड़ता। सुबह हो या शाम वह पापा से मिलने के लिए अस्पताल चला जाता है। आज सुबह-सुबह भी इब्राहिम को अस्पताल के बाहर देखा गया ।

01 / 06
Share

पापा की सेवा कर रहा है इब्राहिम अली खान

इब्राहिम अली खान सैफ अली खान का बड़ा बेटा है और वह अपने बेटे होने का फर्ज बखूबी निभा रहा है। इब्राहिम को जब से पता चला है कि उसके पिता की हालत खराब है तभी से वह सारे काम छोड़कर अस्पताल के चक्कर लगा रहा है। आज सुबह भी इब्राहिम को पापा से मिलने जाते हुए स्पॉट किया गया।

02 / 06
Share

इब्राहिम अली खान हुए स्पॉट

हाल ही में अभिनेता इब्राहिम अली खान को लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया। इब्राहिम अली खान पापा से मिलने आए हैं।

03 / 06
Share

पापा के लिए परेशान दिखाई दिया इब्राहिम

इब्राहिम अली खान पिछले पाँच दिन से पापा से मिलने आ रहा है। इब्राहिम अली खान सुबह से लेकर शाम तक पापा की चिंता में दिखाई देता है। आज भी जब वह गाड़ी से उतरा तो बेहद उदास दिखाई दिया।

04 / 06
Share

कैजुअल लुक में इब्राहिम

इब्राहिम अली खान इस मौके पर ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक जीन्स में दिखाई दिए। ऐसा लग रहा था कि वह थके हुए हैं । हालांकि इब्राहिम अली खान हर रोज अस्पताल आते हैं।

05 / 06
Share

पापा के बेहद करीब है इब्राहिम

इब्राहिम अली खान बेशक से अपने पापा से दूर मां अमृता सिंह के पास रहता हो लेकिन वह सैफ अली खान के बहुत करीब है। हर त्योहार के मौके पर इब्राहिम अपने पापा के साथ खड़ा नजर आता है।

06 / 06
Share

इब्राहिम ने रोकी फिल्म की शूटिंग

इब्राहिम अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दिलेर की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन जैसे ही यह खबर आई कि उनके पापा को चोट लगी है इब्राहिम ने शूटिंग रोक दी।