Ufff.... छोटे नवाब Ibrahim Ali khan के जिम लुक को देख पानी-पानी हो गई फैन गर्ल्स, हेयरस्टाइल देख याद आई सैफ की जवानी

​सैफ अली खान के लाडले बड़े बेटे इब्राहीम अली खान को हाल ही में जिम जाते हुए स्पॉट किया गया । जैसे ही छोटे नवाब की तस्वीरें सामने आई फैंस उनपर अपना दिल हार बैठे। अभी बॉलीवुड से दूर इस स्टार्स को फिल्मों में देखने की मांग करने लगे।

जिम में इब्राहीम अली खान
01 / 07

जिम में इब्राहीम अली खान

हाल ही में इब्राहीम अली खान को जिम के बाहर स्पॉट किया गया। वैसे तो छोटे नवाब रोजाना ही जिम जाते हैं लेकिन आज उनका लुक थोड़ा अलग लग रहा था। आंखों पर सनग्लास नया हेयरस्टाइल बेहद स्मार्ट लुक दे रहा है। इब्राहीम अली वैसे तो मीडिया से दूरी बनाकर रखते हैं लेकिन आज उन्होंने खूब पोज देते हुए तस्वीरें खिंचवाई। इब्राहीम के इस लुक को देखकर उनकी गर्ल फैंस खूब तारीफ कर रही हैं और उन्हें पापा सैफ जैसा हैंडसम बोल रही हैं। और पढ़ें

जिम के बाहर दिखे इब्राहीम
02 / 07

जिम के बाहर दिखे इब्राहीम

इब्राहीम अली खान हाल ही में अपनी जिम के बाहर स्पॉट हुए, जहां पैप्स ने उन्हें अपने कैमरे में कैद किया। हालांकि छोटे नवाब ने मीडिया को पोज नहीं दिए और आगे बढ़ते गए।

बेहद स्मार्ट
03 / 07

बेहद स्मार्ट

इब्राहीम जिम लुक में बेहद स्मार्ट लगे, उन्हें देखकर फैंस यही कह रहे हैं कि इनके अंदर अपने पापा के जीन्स कूट-कूटकर भरे हैं। इब्राहीम को देखकर फैंस हैरान हो गए।

इब्राहीम ने क्या पहना
04 / 07

इब्राहीम ने क्या पहना

इब्राहीम ने जिम के लिए ब्लैक आउट्फिट चुनी। अपर के लिए उन्होंने मल्टी कलर पुमा जैकेट पहनी वहीं नीचे ब्लैक शॉर्ट्स पहनी थी। उनके हाथ में एक रेड जिम बैग था।

पापा सैफ की कॉपी
05 / 07

पापा सैफ की कॉपी

इब्राहीम को देखकर फैंस को देखकर यही कह रहे हैं कि ये अपने पापा सैफ की तरह नजर आ रहा है। जवानी में सैफ भी कुछ ऐसे ही दिखाई देते थे।

23 साल के हैं इब्राहीम
06 / 07

23 साल के हैं इब्राहीम

बता दें कि छोटे नवाब इब्राहीम अली खान की उम्र 23 साल है। वह अभी फिल्मी दुनिया से दूर हैं और सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर रखते हैं।

इस फिल्म में आएंगे नजर
07 / 07

इस फिल्म में आएंगे नजर

इब्राहीम अली खान को फैंस जल्द ही फिल्मों में देखना चाहते हैं। बता दें कि वह जल्द ही सरजमीं में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए इब्राहीम तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ काजोल भी दिखाई देंगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited