पलक तिवारी को छोड़ साउथ की इस हसीना को गले लगाकर घूम रहे हैं इब्राहिम, लोगों ने कहा सैफ का लड़का सही जा रहा

बॉलीवुड स्टारकिड इब्राहिम अली खान को कल साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ देखा गया। दोनों साथ में किसी ऑफिस से बाहर आ रहे थे। जब स्टार्स ने मीडिया को देखा तो उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया और आगे बढ़ दिए। इस वीडियो के आने के बाद लोग इब्राहिम को पलक तिवारी के नाम से छेड़ रहे हैं।

01 / 07
Share

श्रीलीला के साथ नजर आए इब्राहिम अली खान

कल बॉलीवुड स्टार किड इब्राहिम अली खान को साउथ अभिनेत्री श्रीलीला के साथ स्पॉट किया गया। दोनों किसी काम के चलते एक साथ नजर आए। हालांकि कैमरे के सामने इनकी जोड़ी को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि ये साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं। इसके अलावा इब्राहिम अली खान को उनकी गर्लफ्रेंड के नाम से भी छेड़ा जा रहा है। लोग कॉमेंट में ये तक लिख रहे हैं कि सैफ का बेटा सही जगह जा रहा है।

02 / 07
Share

श्रीलीला ने लगाया इब्राहिम को गले

जब दोनों स्टार्स अपनी-अपनी गाड़ी में जाने लगे तो श्रीलीला ने इब्राहिम को गले लगाकर उन्हें बाय बोला। गाड़ी में जाने के बाद भी इब्राहिम एक्ट्रेस को निहार रहे थे और दोबारा से बोल भी रहे थे।

03 / 07
Share

बेहद क्यूट लग रही थी श्रीलीला

इस मौके पर श्रीलीला ने ब्लू डेनिम जैकिट पहनी थी, उन्होंने जैकिट के नीच पिंक टॉप पहना हुआ था। खुले बालों में वह बेहद सुंदर लग रही थी। श्रीलीला इन दिनों फिल्म पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई है।

04 / 07
Share

लोगों को पसंद आई ये जोड़ी

दोनों को साथ में देखकर फैंस तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। लोगों को इनकी ये जोड़ी पसंद आ रही है।

05 / 07
Share

साथ में करेंगे फिल्म

इन्हें साथ में देखकर फैंस यही कह रहे हैं कि जरूर इन्होंने साथ में कोई प्रोजेक्ट साइन किया है। इब्राहिम के हाथों में स्क्रिप्ट नजर आ रही है। जिसके बाद लोग यही अंदाज लगा रहे हैं कि ये एक फिल्म में काम करेंगे।

06 / 07
Share

पलक के नाम से चिड़ाया

दरअसल इब्राहिम अली खान का नाम अभिनेत्री पलक तिवारी के साथ जुड़ता है। दोनों एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं। ऐसे में इब्राहिम को अन्य एक्ट्रेस के साथ देखकर लोगों ने उन्हें टीज किया।

07 / 07
Share

पोस्ट पर मजेदार कॉमेंट

इब्राहिम और श्रीलीला की इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा है पलक तिवारी का पत्ता कट गया क्या, वहीं किसी अन्य ने लिखा है सैफ अली खान का बेटा सही जगह जा रहा है।