पलक तिवारी को छोड़ साउथ की इस हसीना को गले लगाकर घूम रहे हैं इब्राहिम, लोगों ने कहा सैफ का लड़का सही जा रहा
बॉलीवुड स्टारकिड इब्राहिम अली खान को कल साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ देखा गया। दोनों साथ में किसी ऑफिस से बाहर आ रहे थे। जब स्टार्स ने मीडिया को देखा तो उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया और आगे बढ़ दिए। इस वीडियो के आने के बाद लोग इब्राहिम को पलक तिवारी के नाम से छेड़ रहे हैं।
श्रीलीला के साथ नजर आए इब्राहिम अली खान
कल बॉलीवुड स्टार किड इब्राहिम अली खान को साउथ अभिनेत्री श्रीलीला के साथ स्पॉट किया गया। दोनों किसी काम के चलते एक साथ नजर आए। हालांकि कैमरे के सामने इनकी जोड़ी को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि ये साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं। इसके अलावा इब्राहिम अली खान को उनकी गर्लफ्रेंड के नाम से भी छेड़ा जा रहा है। लोग कॉमेंट में ये तक लिख रहे हैं कि सैफ का बेटा सही जगह जा रहा है।
श्रीलीला ने लगाया इब्राहिम को गले
जब दोनों स्टार्स अपनी-अपनी गाड़ी में जाने लगे तो श्रीलीला ने इब्राहिम को गले लगाकर उन्हें बाय बोला। गाड़ी में जाने के बाद भी इब्राहिम एक्ट्रेस को निहार रहे थे और दोबारा से बोल भी रहे थे।
बेहद क्यूट लग रही थी श्रीलीला
इस मौके पर श्रीलीला ने ब्लू डेनिम जैकिट पहनी थी, उन्होंने जैकिट के नीच पिंक टॉप पहना हुआ था। खुले बालों में वह बेहद सुंदर लग रही थी। श्रीलीला इन दिनों फिल्म पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई है।
लोगों को पसंद आई ये जोड़ी
दोनों को साथ में देखकर फैंस तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। लोगों को इनकी ये जोड़ी पसंद आ रही है।
साथ में करेंगे फिल्म
इन्हें साथ में देखकर फैंस यही कह रहे हैं कि जरूर इन्होंने साथ में कोई प्रोजेक्ट साइन किया है। इब्राहिम के हाथों में स्क्रिप्ट नजर आ रही है। जिसके बाद लोग यही अंदाज लगा रहे हैं कि ये एक फिल्म में काम करेंगे।
पलक के नाम से चिड़ाया
दरअसल इब्राहिम अली खान का नाम अभिनेत्री पलक तिवारी के साथ जुड़ता है। दोनों एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं। ऐसे में इब्राहिम को अन्य एक्ट्रेस के साथ देखकर लोगों ने उन्हें टीज किया।
पोस्ट पर मजेदार कॉमेंट
इब्राहिम और श्रीलीला की इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा है पलक तिवारी का पत्ता कट गया क्या, वहीं किसी अन्य ने लिखा है सैफ अली खान का बेटा सही जगह जा रहा है।
टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों के सबसे भरोसेमंद साथी हैं ये खिलाड़ी
65 साल के नागार्जुन फिटनेस में कर रहे जवानों को भी फेल, फिट रहने के लिए 30 साल से कर रहे हैं ये काम, बुढ़ापे में दिख रहे 40 जैसे यंग
माइनस 10 डिग्री में भी रफ्तार भरेगी Vande Bharat Express, 3 घंटें में पहुंच जाएंगे कटरा से श्रीनगर
12वीं के बाद करें ये 3 कोर्स, नौकरी की पक्की गारंटी, मिलेगा लाखों का पैकेज
सिर्फ ₹30 में देसी स्वाद, मिट्टी की हांडी में पकता है खाना, स्वाद ऐसा मटन और पनीर फेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited