Iconic Gold Awards 2024: TV और Bollywood जगत से की बड़ी हस्तियों आईं एक साथ, रेड कारपेट पर लगाए चार-चांद

Iconic Gold Awards 2024: कल रात मुंबई में आइकॉन गोल्ड अवार्ड्स के रेड कारपेट का आयोजन हुआ था। ऐसे में बॉलीवुड समेत टीवी की कई बड़े कलाकारों ने अवार्ड फंक्शन में एंट्री ली। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए खूबसूरत तस्वीरें।

Iconic Gold Awards 2024 टीवी और बॉलीवुड स्टार्स ने ली रेड कारपेट पर धांसू एंट्री
01 / 09

Iconic Gold Awards 2024: टीवी और बॉलीवुड स्टार्स ने ली रेड कारपेट पर धांसू एंट्री

Iconic Gold Awards 2024: कल मुंबई के गलियारों में बॉलीवुड समेत टीवी स्टार्स के लिए आइकोनिक गोल्ड अवार्ड्स का आयोजन हुआ था। इस रेड कारपेट में कार्तिक आर्यन समेत कई टीवी स्टार्स ने रेड कारपेट पर एंट्री ली। एक्ट्रेसेस ने अपनी हुस्न के साथ-साथ ऑउटफिट्स से रनौक लगाई थी, जिसमें रकुल प्रीत पहले नंबर पर आईं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए स्टार्स की खूबसूरत तस्वीरें। और पढ़ें

कार्तिक आर्यन Kartik Aryan
02 / 09

कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan)

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को इस अवार्ड फंक्शन में फिल्म सत्य प्रेम की कथा के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला।

रूपाली गांगुली Rupali Ganguly
03 / 09

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने साड़ी पहन अवार्ड में एंट्री ली, इन दिनों वो सीरियल अनुपमा में नजर आ रही हैं।

हिना खान Hina Khan
04 / 09

हिना खान (Hina Khan)

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान ने नारंगी पैच कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी थी। एक्ट्रेस अपने ऑउटफिटस के लिए जानी जाती है।

राकुल प्रीत सिंह Rakul Preet Singh
05 / 09

राकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)

जल्द ही जैकी भगनानी संग सात फेरे लेने जा रही रकुल प्रीत सिंह भी नजर आईं। एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की हाई थाई स्लिट कट ड्रेस पहनी थी।

सान्या मल्होत्रा Sanya Malhotra
06 / 09

सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की फ्लोरल ड्रेस पर सभी की निघाएं टिकी रह गई। एक्ट्रेस पिछली फिल्म सैम बाहदुर में नजर आईं थी।

मनीष पॉल Manish Paul
07 / 09

मनीष पॉल (Manish Paul)

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुके मनीष पॉल ने भी अवार्ड फंक्शन में शिरकत की।

अदाह शर्मा Adah Sharma
08 / 09

अदाह शर्मा (Adah Sharma)

एक्ट्रेस अदाह शर्मा ने भी खूबसूरत पिंक कलर्स का गाउन पहने नजर आईं, साथ ही उन्हें अवार्ड से भी नवाजा गया था।

राधिका मदान Radhika Madan
09 / 09

राधिका मदान (Radhika Madan)

टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग परचम फहरा चुकी राधिका मदान भी ब्लैक ड्रेस में अप्सरा लग रही थीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited