IIFA 2024 में इन 5 हसीनाओं के अतरंगी आउटफिट को देख लोगों का खराब हुआ दिमाग, कर डाली उर्फी जावेद से तुलना

IIFA 2024: आइफा 2024 की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। एक तरफ जहां सेलेब्स के लुक ने लोगों का दिल जीत लिया। वहीं, कुछ हसीनाओं के आउटफिट को देखकर लोगों हैरान रह गए। आइन उन स्टार्स के बारे में जानते हैं।

IIFA 2024 में भूमि पेडनेकर से लेकर यूलिया वंतूर तक के आउटफिट को देख दर्शक हुए दंग सोशल मीडिया पर लगाई क्लास
01 / 08

IIFA 2024 में भूमि पेडनेकर से लेकर यूलिया वंतूर तक के आउटफिट को देख दर्शक हुए दंग, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

IIFA 2024 का इवेंट तीन दिन तक आबू धाबी में चला। इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं। एक तरह जहां सेलेब्स के ग्लैसमरस अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया। वहीं, कुछ सेलेब्स के आउटफिट को देख यूजर्स हैरान हो गए। लोगों का कहना है कि कपड़े के नाम पर कुछ भी पहन लिया। इन सितारों को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया। आइए इन सेलेब्स के बारे में जानते हैं।और पढ़ें

आइफा 2024 में सितारों ने बिखेरा जलवा
02 / 08

आइफा 2024 में सितारों ने बिखेरा जलवा

आइफा 2024 में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए। इवेंट में अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक से इन सितारों ने बिखेरा जलवा। सोशल मीडिया पर आइफा इवेंट की तस्वीरें छाई हुई हैं।

भूमि पेडनेकर
03 / 08

भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर के इस आउटफिट को देख यूजर्स शॉक्ड हो गए थे। एक्ट्रेस के टॉप पर 2 सांप और प्लास्टिक चिपका हुआ। एक्ट्रेस को इस आउटफिट की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।

यूलिया वंतूर
04 / 08

यूलिया वंतूर

यूलिया वंतूर के आउटफिट को देखकर यूजर्स हैरान हो गए। लोगों को समझ नहीं आया है कि ब्लैक गाउन के साथ यूलिया ने ये हार्ट क्यों पहना है। कुछ लोगों का कहना है कि क्या ये सलमान भाई का दिल है।

कृति सेनन
05 / 08

कृति सेनन

कृति सेनन का भी आउटफिट लोगों को पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के आउटफिट को लोगों ने मच्छरदानी तक कह दिया।

सयानी गुप्ता
06 / 08

सयानी गुप्ता

सयानी गुप्ता आइफा के इवेंट में ब्लैक कलर के शिमरी आउटफिट में नजर आईं। एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया।

सोनाली बंसल
07 / 08

सोनाली बंसल

सोनाली बंसल का आउटफिट भी कुछ खास नहीं था। एक्ट्रेस के गाउन को लोगों ने घटिया बताया। सोनाली अपने आउटफिट से लोगों को इंप्रेस करने में असफल रही।

लोगों ने की उर्फी जावेद से तुलना
08 / 08

लोगों ने की उर्फी जावेद से तुलना

इन सेलेब्स के आउटफिट को देखने के बाद यूजर्स ने उनकी तुलना उर्फी जावेद से की। उर्फी को यूजर्स अतंरगी कपड़े पहने के लिए जानते हैं। उर्फी को इस वजह से अक्सर ट्रोल होना पड़ता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited