TRP का डंडा पड़ते ही बंद होने को आई इन TV शोज की दुकान, मेकर्स का भी हुआ करोड़ों का नुकसान

TV Shows Set To Off Air Soon: टीवी के कई सीरियल ऐसे हैं जो जल्द ही बंद हो सकते हैं। इस लिस्ट में 'इमली' से लेकर 'श्रीमद रामायण' तक का नाम शामिल है।

TRP का डंडा पड़ते ही बंद होने को आई इन TV शोज की दुकान
01 / 08

TRP का डंडा पड़ते ही बंद होने को आई इन TV शोज की दुकान

TV Shows Set To Off Air Soon: टीवी में सीरियल्स का आना जाना लगा रहता है। जिसकी टीआरपी और स्टोरी अच्छी होती है, वह टिककर लोगों का मनोरंजन करता है। लेकिन जिसकी टीआरपी खास नहीं होती, उसपर चैनल की गाज गिर जाती है। ऐसा ही अभी कुछ टीवी सीरियल्स के साथ भी होने वाला है। दरअसल, 'इमली' सहित कई टीवी शोज ऐसे हैं जो जल्द ही बंद होने वाले हैं। इस लिस्ट में 'इमली' से लेकर 'कुछ रीत जगत की ऐसी है' तक शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी शोज पर-और पढ़ें

कुछ रीत जगत की ऐसी है Kuch Reet Jagat Ki Aisi Hai
02 / 08

कुछ रीत जगत की ऐसी है (Kuch Reet Jagat Ki Aisi Hai)

सोनी टीवी पर दहेज प्रथा को लेकर शुरू हुआ 'कुछ रीत जगत की ऐसी है' जल्द ही बंद होने वाला है। शो फरवरी में ही शुरू हुआ था।

इमली Imlie
03 / 08

इमली (Imlie)

'इमली' पर भी जल्द ही ताला लगने वाला है। शो को लेकर खुद प्रोड्यूसर गुल खान ने पुष्टि की है कि ये शो बंद होने वाला है।

श्रीमद रामायण Shrimad Ramayan
04 / 08

श्रीमद रामायण (Shrimad Ramayan)

'श्रीमद रामायण' पर भी जल्द ही ताला लग जाएगा। हालांकि शो अभी नहीं बल्कि जून तक बंद होगा।

प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति Pyar Ka Pehla Adhyay Shiv Shakti
05 / 08

प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति (Pyar Ka Pehla Adhyay: Shiv Shakti)

'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' पर भी ताला लगने वाला है। इसकी टीआरपी भी अच्छी नहीं आ रही है।

डांस दीवाने Dance Deewane
06 / 08

डांस दीवाने (Dance Deewane)

फरवरी में शुरू हुआ डांस दीवाने धीरे-धीरे फिनाले की ओर पहुंच रहा है। ऐसे में ये शो भी जल्द ही बंद हो सकता है।

ये है चाहतें Yeh Hai Chahatein
07 / 08

'ये है चाहतें (Yeh Hai Chahatein)

'ये है चाहतें' चैनल की रडार पर बना हुआ है। शो की टीआरपी भी बहुत खराब आ रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि ये शो जल्द ही बंद हो सकता है।

सुहागन Suhaagan
08 / 08

सुहागन (Suhaagan)

'सुहागन' की टीआरपी भी अच्छी नहीं आ रही है। शो को लेकर खबर थी कि ये भी जल्द ही बंद हो जाेगा, क्योंकि ये लगातार चैनल की रडार पर बना हुआ है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited