Recall: 70's में इस हसीना ने उतार फेका था शर्म-ओ-हया का चोला, बोल्डनेस देख Disha Patani को भी आएगा पसीना

​70 के दशक में बोल्ड फोटोशूट आम बात नहीं थी उस दौर पर पूरे कपड़े और साड़ी का ही महत्व था। फिल्मों में भी एक्ट्रेसस को भी ज्यादातर साड़ी में दिखाया जाता था, लेकिन उस बीच एक एक्ट्रेसेस थी, जिन्होंने अपनी बोल्ड फोटोशूट से आग लगा दी थी। आइए जानते हैं कौन थी वो एक्ट्रेस।


Recall 70s में इस हसीना ने उतार फेका था शर्म-ओ-हया का चोला बोल्डनेस देख Disha Patani को भी आएगा पसीना
01 / 08

Recall: 70's में इस हसीना ने उतार फेका था शर्म-ओ-हया का चोला, बोल्डनेस देख Disha Patani को भी आएगा पसीना

आज के समय में बोल्ड फोटोशूट करवाना आम बात हो गई है। बहुत सी एक्ट्रेस हैं जो अपना बोल्ड फोटोशूट करवाकर फोटो पोस्ट करती हैं, लेकिन ये बात 70 के दशक में आम बात नहीं थी उस दौर पर पूरे कपड़े और साड़ी का ही महत्व था। फिल्मों में भी एक्ट्रेसस को भी ज्यादातर साड़ी में दिखाया जाता था, लेकिन उस बीच एक एक्ट्रेसेस थी, जिन्होंने अपनी बोल्ड फोटोशूट से आग लगा दी थी। आइए जानते हैं कौन थी वो एक्ट्रेस।

इंडस्ट्री में तहलका
02 / 08

इंडस्ट्री में तहलका

अभिनेत्री और क्लासिकल डांसर प्रोतिमा बेदी के इस बोल्ड फोटोशूट ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था, उस दौरान सिर्फ उनकी ही चर्चा होती थी। बता दें प्रोतिमा बेदी पूजा बेदी की मां और कबीर बेदी की एक्स वाइफ थी।

फोटोशूट के कारण आलोचना
03 / 08

फोटोशूट के कारण आलोचना

इस कारण प्रोतिमा बेदी को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। इस फोटोशूट को एक मैगजीन के लिए शूट किया गया था।

26 साल की उम्र में फोटोशूट
04 / 08

26 साल की उम्र में फोटोशूट

रिपोर्ट के अनुसार इस फोटोशूट में प्रोतिमा बेदी समंदर किनारे बिना कपड़ों के भाग रही थी। ये फोटोशूट प्रोतिमा बेदी ने 26 साल की उम्र में करवाया था।

ऑफर का तुरंत दिया जवाब
05 / 08

ऑफर का तुरंत दिया जवाब

जब प्रोतिमा बेदी को इस फोटोशूट का ऑफर मिला तो उन्होंने हां कहने के लिए एक भी मिनट नहीं लगाया और हां बोल दिया।

मॉर्डन और ओपन माइंडेड लेडी
06 / 08

मॉर्डन और ओपन माइंडेड लेडी

प्रोतिमा बेदी को इस इस फोटोशूट में लेना का विचार इसलिए आया क्योंकि वो अपने समय की सबसे मॉर्डन और ओपन माइंडेड लेडी थीं।

फोटोशूट के कारण बिकी मैगजीन
07 / 08

फोटोशूट के कारण बिकी मैगजीन

मैगजीन इस फोटोशूट के कारण मिनटों में बिक गई थीं। लेकिन इसके बाद अदाकारा को विवादों का सामना करना पड़ा था।

फोटोशूट के कारण हुआ तलाक
08 / 08

फोटोशूट के कारण हुआ तलाक

ऐसा कहा जाता है कि इस फोटोशूट का असर उनके जीवन पर भी हुआ और 1969 की उनकी शादी का 1974 में ही तलाक हो गया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited