12 साल की उम्र में 13 करोड़ की मालकिन है ये चाइल्ड आर्टिस्ट, एक्टिंग से बड़ी-बड़ी हसीनाओं को चटाती है धूल

​किसी का टैलेंट किसी से छूपता नहीं है। किसी ना किसी दिन दुनिया के सामने आ ही जाता है। वहीं एक चाइल्ड आर्टिस्ट है जो कम उम्र में ही अपनी बड़ी पहचान बना रही है। ये नन्नी सी एक्ट्रेस कई फिल्मों में आ चुकी है। आइए जानते है कौन चाइल्ड आर्टिस्ट जो छोटी उम्र में ही धमाल मचा रही है।

12 साल की उम्र में 13 करोड़ की मालकिन है ये चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग से बड़ी-बड़ी हसीनाओं को चटाती है धूल
01 / 08

12 साल की उम्र में 13 करोड़ की मालकिन है ये चाइल्ड आर्टिस्ट, एक्टिंग से बड़ी-बड़ी हसीनाओं को चटाती है धूल

एक नन्ही सी चाइल्ड आर्टिस्ट है जो कम उम्र में ही बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर दे रही है। सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं ये चाइल्ड आर्टिस्स कमाई के मामले में भी दिनों-दिन ऊपर जा रही है। फैंस इस चाइल्ड आर्टिस्ट को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इस चाइल्ड आर्टिस्ट की अपनी उम्र से ज्यादा संपत्ति है। ये चाइल्ड आर्टिस्ट बड़े-बड़े सितारों के साथ फिल्मों में काम कर चुकी है। हाल ही में ये छोटी सी एक्ट्रेस अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म में नजर आई थी। आइए जानते है कौन है ये मासूस की एक्ट्रेस।

अभिषेक बच्चन संग बी हैप्पी में आई नजर
02 / 08

अभिषेक बच्चन संग बी हैप्पी में आई नजर

हम बात कर रहे हैं चाइल्ड आर्टिस्ट इनायत वर्मा की। हाल ही में इनायत वर्मा अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म बी हैप्पी में लीड रोल में नजर आई थी। इस दौरान इनायत ने अपनी बेस्ट एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया।

4 साल की उम्र से कर रही हैं फिल्मों में काम
03 / 08

4 साल की उम्र से कर रही हैं फिल्मों में काम

इनायत वर्मा ने चार साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। छोटी उम्र से ही एक्ट्रेस रुकी नहीं अब बड़ी-बड़ी हसीनाओं को टक्कर दे रही हैं।

इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज का हिस्सा
04 / 08

इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज का हिस्सा

2019 में इनायत एक किचन चैंपियंस इवेंट में जज के रूप में भी नजर आईं थी। पहली बार इनायत वर्मा रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में नजर आई थी, जिसके बाद उनको काफी ज्यादा फेम मिला। इस शो में इनायत फाइनलिस्ट में से एक थी। एक्ट्रेस को प्राइज में 1 लाख रुपये मिले थे।

विराट कोहली का इंटरव्यू
05 / 08

विराट कोहली का इंटरव्यू

ट्यूबलाइट के प्रमोशन के समय इनायत वर्मा को 2017 में सलमान खान से बात करने का मौका मिला था। एक्ट्रेस ने क्रिकेटर विराट कोहली का इंटरव्यू भी लिया था। जिसकी सभी ने काफी तारीफ की थी।

श्रद्धा कपूर संग फिल्म में आई नजर
06 / 08

श्रद्धा कपूर संग फिल्म में आई नजर

इनायत छोटी सी उम्र में रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में नजर आई थी। फैंस ने मासूम की एक्टिंग को बहुत पसंद किया था। इस फिल्म ने दुनिया भर में 223 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस रोमांटिक कॉमेडी में इनायत ने रणबीर कपूर की भतीजी का किरदार निभाया था, जिसमें श्रद्धा कपूर, डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर भी थे।

तगड़ी फैन फॉलोइंग
07 / 08

तगड़ी फैन फॉलोइंग

इनायत वर्मा के यूट्यूब में 6.77K सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 162K फॉलोअर हैं। फैंस इनायत वर्मा के वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार इनायत के पास कुल संपत्ति 13 करोड़ रुपये की है।

इन फिल्मों का बनी हिस्सा
08 / 08

इन फिल्मों का बनी हिस्सा

बी हैप्पी और तू झूठी मैं मक्कार के अलावा इनायत वर्मा लूडो, शाबाश मिट्ठू और अजीब दास्तां जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं ।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited