Indra Kumar: एक्शन सीन करते हुए टूट गई थी बदनसीब इंदर कुमार की कमर, रेप और यौन उत्पीड़न के आरोपों ने घोट दिया करियर का गला​

​राजा, इश्क, प्यारे मोहन जैसी फिल्मों में अपने किरदार के लिए जाने जाने वाले इन्द्र मोहन आज इस दुनिया में नहीं है। कल 26 अगस्त को उनकी बर्थ एनिवर्सरी थी। इन्द्र कुमार जिन्होंने 20 से अधिक फिल्मों में काम किया, उनका असल जीवन उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था। इन्द्र कुमार पर कई आरोप भी लगे जिससे उनकी छवि बिगड़ती चली गई।

इन्द्र कुमार और उनका संघर्ष भरा जीवन
01 / 08

इन्द्र कुमार और उनका संघर्ष भरा जीवन

बीती रात सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता इन्द्र कुमार की बर्थ एनिवर्सरी थी। दुनिया को अलविदा कह चुके इन्द्र कुमार अपनी फिल्मों में धांसू किरदार के लिए जाने जाते थे। दिल फिल्म से लड़कियों के दिलों के राजा बनने वाले इन्द्र , क्योंकि सास भी कभी बहू थी के मिहिर बनकर छा चुके थे। सफल फिल्मी करियर को नशे ने बर्बाद कर दिया जिस वजह से उनकी मौत भी हुई थी। यहाँ पढ़ें उनके जीवन के दिलचस्प किस्से और पढ़ें

इन्द्र कुमार
02 / 08

इन्द्र कुमार

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता इन्द्र कुमार अपने फेमस किरदारों के लिए जाने जाते हैं। अक्षय कुमार के साथ खिलाड़ियों के खिलाड़ी, मां तुझे सलाम, कहीं प्यार ना हो जाए जैसी फिल्मों में साइड किरदार करने के बाद भी छा गए थे। बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने टीवी में काम किया था।

विवादों में घिरे रहते थे इन्द्र
03 / 08

विवादों में घिरे रहते थे इन्द्र

इन्द्र कुमार ने अपने करियर में 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। लीड किरदार से ज्यादा उन्हें शोहरत अपने साइड किरदार से मिली , लेकिन उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए और आखिर में उन्होंने मौत को गले लगा लिया।

हो गया था बुरा एक्सीडेंट
04 / 08

हो गया था बुरा एक्सीडेंट

इन्द्र कुमार का सेट पर बहुत बड़ा एक्सीडेंट हुआ है जिससे उनकी कमर पर चोट आ गई। इस एक्सीडेंट के बाद मानो उनका करियर बिल्कुल थम सा गया हो। इन्द्र कुमार ने एक किस्सा भी बताया था कि जब मेरा एक्सीडेंट हुआ तो मेरे हाथ से कई फिल्में निकल गई।

यौन उत्पीड़न का आरोप
05 / 08

यौन उत्पीड़न का आरोप

इन्द्र कुमार पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। महिला का इल्जाम था कि वह उसकी गर्लफ्रेंड थी जिसे उन्होंने खूब टॉर्चर किया। हालांकि इन्द्र कुमार णए सफाई देते हुए इसे झूठे आरोप बताया था।

फिट बॉडी के लिए जाने गए
06 / 08

फिट बॉडी के लिए जाने गए

इन्द्र कुमार बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे जिसकी तैयारी उन्होंने पहले ही कर दी थी। वह अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देते थे जिस वजह से वो मॉडलिंग में आए और उन्हें अपने पहला काम क्योंकि सास भी कभी बहू में लीड किरदार के तौर पर मिला था।

मरने से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो
07 / 08

मरने से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो

साल 2017 में इन्द्र कुमार की मौत हो गई जिसकी वजह हार्ट अटैक को बताया गया था। इससे पहले इन्द्र की एक वीडियो भी वायरल हुई थी जिसमें वह बताते नजर आ रहे थे कि नशे ने उन्हें बर्बाद कर दिया। वह नशे में बुरी तरह फंस गए थे।

तीन-तीन शादियाँ
08 / 08

तीन-तीन शादियाँ

इन्द्र कुमार ने अपने जीवन में एक नहीं बल्कि तीन शादियाँ की, उनकी पहली शादी 2003 में सोनल करिया से हुई थी और वे उस साल 5 महीने बाद अलग हो गए थे,बाद में उन्होंने कमलजीत कौर से शादी की। 2013 में उन्होंने पल्लवी सर्राफ से शादी की, जिनसे उनकी एक बेटी भावना हुई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited