आज साउथ में करोड़ों कमाने वाली ये मासूम बच्ची पहली करती थी होटल में होस्टेस की नौकरी, पहचाना क्या?

इस तस्वीर में दिखाई दे रही ये लड़की अब साउथ में एक फेमस एक्ट्रेस है। ये एक्ट्रेस एक आइटम नंबर के लिए 5 करोड़ रुपये की भारी रकम वसूल करती हैं। कुछ दिन पहले अभिनेत्री अपने तलाक की खबरों के लिए चर्चा में थी। आइए जानते हैं कौन है ये मासूम दिखने वाली बच्ची जो आज एक गाने के लिए करोड़ रुपये ले रही हैं।

01 / 08
Share

आज साउथ में करोड़ों कमाने वाली ये मासूम बच्ची पहली करती थी होटल में होस्टेस की नौकरी, पहचाना क्या?

इस तस्वीर में दिखाई दे रही ये लड़की अब साउथ में एक फेमस एक्ट्रेस है। ये एक्ट्रेस एक आइटम नंबर के लिए 5 करोड़ रुपये की भारी रकम वसूल करती हैं। कुछ दिन पहले अभिनेत्री अपने तलाक की खबरों के लिए चर्चा में थी। आइए जानते हैं कौन है ये मासूम दिखने वाली बच्ची जो आज एक गाने के लिए करोड़ रुपये ले रही हैं।

02 / 08
Share

कराटे करने वाली शक्तिशाली लड़की

ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री समंथा रूथ प्रभु है, जिन्होंने फिल्म 'पुष्पा' में आइटम नंबर के साथ सभी के दिलों पर राज किया। हां यह कराटे करने वाली शक्तिशाली लड़की आपकी प्यारी समंथा है। समंथा ने एक गाने 'ओ अंतवा.. ओ ओ अंतवा से आग लगा दी थी। यह गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था।

03 / 08
Share

होटल में होस्टेस

एक बार साउथ एक्ट्रेस समंथा रूथ प्रभु ने अपने पहले सैलरी के बारे में जानकारी दी थी। फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस होटल में होस्टेस के रूप में काम करती थी।

04 / 08
Share

500 रुपये पहली सैलरी

समंथा ने बताया था कि उन्हें पहली सैलरी 500 रुपये मिलती थी। वह एक होटल में होस्टेस के रूप में काम करती थी। अभिनेत्री ने कहा कि उनके पहले वेतन मिलने के समय वह 10वीं या 11वीं कक्षा में पढ़ रही थीं।

05 / 08
Share

इन फिल्मों में आईं नजर

सामंथा ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में 'ये माया चेसवे' से की थी। इसके बाद, उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 'रंगस्थलम', 'कठ्ठी', 'S/O सत्यमूर्ति' जैसी फिल्मों में काम करके अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।

06 / 08
Share

द फैमिली मैन

सामंथा को दुनियाभर में पहचान वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' से मिली थी। इसमें उनका नेगेटिव किरदार सभी को काफी पसंद आया था।

07 / 08
Share

नागा चैतन्य से डाइवोर्स

सामंथा अपने गाने के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चा में रहती हैं। नागा चैतन्य के साथ सामंथा के डाइवोर्स की खबर ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया था।

08 / 08
Share

मॉडलिंग करने था मुश्किल​

सामन्था ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से पढ़ाई की थी। पढ़ाई करने के बाद एक्ट्रेस ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। मॉडलिंग के दिनों में सामंथा के लिए अपना गुजारा करना भी मुश्किल था।