Ira-Nupur Love Story: लॉकडाउन में वर्कआउट करते-करते करीब आया था कपल, डिप्रेशन से निकलने में की थी दूल्हे राजा ने मदद
Ira-Nupur Love Story: इरा खान और नूपुर शिखरे आज उदयपुर में शादी करने वाले हैं। कपल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के समय पर हुई थी उसके बाद कपल एक-दूसरे के करीब आए और उनका प्यार परवान चढ़ा। आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड के नए कपल इरा-नूपुर की प्रेम कहानी।
एक-दूजे के हुए इरा-नूपुर
आमिर खान की बेटी इरा खान और नूपुर शिखरे आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों उदयपुर में परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में इरा-नूपुर शादी करने वाले हैं। इनकी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है नूपुर जहां फिटनेस ट्रेनर है वहीं इरा खान सोशल सर्विस करती है। इरा नूपुर से अपने पापा के घर पर मिली थी जहां दोनों के बीच नजदीकियाँ बढ़ने लगी। इरा को नूपुर पहली नजर में पसंद आ गए और इनका प्यार परवान चढ़ता गया। आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड के नए लव बर्ड्स की लव स्टोरी
आमिर के ट्रेनर हैं नूपुर
इरा के पति नूपुर शिखरे आमिर खान के वर्क ट्रेनर हैं वह लॉकडाउन के समय आमिर और इरा दोनों को ट्रेन करने घर आते थे।
डिप्रेशन से निकलने में की मदद
उस समय जब वह नूपुर से मिली तो इरा डिप्रेशन में थी, उनकी मानसिक स्तिथि ठीक नहीं थी। नूपुर ने इरा की बहुत मदद की ताकि वह डिप्रेशन से निकलने में सफल हुई।
एक-दूजे पर आया दिल
इरा और नूपुर एक साथ काफी समय व्यतीत करते थे, लॉकडाउन में जब दोनों मिले थे तब वह अक्सर समय व्यतीत करने लगते थे। दोस्ती से दोनों की शुरुआत हुई और फी धीरे-धीरे दिल मिल गए।
इरा ने किया ऐलान
इरा ने नूपुर के साथ फोटो शेयर कर अपने रिश्ते का ऐलान किया था। इरा ने नूपुर का नाम पोपोए भी रखा, वह अक्सर उन्हें इस नाम से बुलाती हैं ।
फैमिली के साथ बिताने लगे समय
नूपुर अक्सर इरा खान और उनकी फैमिली के साथ समय बिताने लगे थे। उन्हें हर त्योहार शादी के मौके पर आमिर खान के घर पर स्पॉट किया जाता था।
इस दिन की सगाई
नूपुर ने इरा खान को 2021 में शादी के लिए प्रपोज किया था और इरा ने हामी भर दी थी जिसके कुछ ही महीने बाद कपल ने सगाई कर ली और अपने रिश्ता कन्फर्म कर दिया।
3 जनवरी को किया निकाह
3 साल साथ रहने के बाद इरा-नूपुर ने इस साल 3 जनवरी को मुंबई में निकाह कर लिया।
उदयपुर में कर रही हैं शादी
आज 10 जनवरी बुधवार को इरा-नूपुर ग्रैन्ड वेडिंग कर रहे हैं। तीन दिन पहले से ही इरा की शादी के ईवेंट शुरू हो गए हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
गोद में बच्चा लेकर पढ़ती थीं रायपुर की श्वेता दीवान, ऐसे बनीं छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा की टॉपर
दुनिया भर में छिपी 5 कम रेटिंग वाले अनूठी लोकेशन, नहीं जाओगे तो पड़ सकता है पछताना
वेट लॉस के लिए साल 2024 में बेहद पॉपुलर रहे ये 5 डाइट प्लान, आलिया से लेकर सारा तक सभी ने किया फॉलो
IQ Test: अकल के घोड़े दौड़ाकर 100 की भीड़ में 180 ढूंढ़ निकालें, दम है तो खोजकर दिखाएं
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited