Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: बेटी के संगीत में जमकर नाचे आमिर खान, दोस्तों की हुड़दंग ने शानदार बनाई शाम

Ira Khan-Nupur Shikhare Sangeet Photos: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी रचाई है। दोनों ने उदयपुर में ईसाई रीति-रिवाजों से शादी की। वहीं अब दोनों के संगीत की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।

Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding बेटी के संगीत में जमकर नाचे आमिर खान दोस्तों की हुड़दंग ने शानदार बनाई शाम
01 / 08

Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: बेटी के संगीत में जमकर नाचे आमिर खान, दोस्तों की हुड़दंग ने शानदार बनाई शाम

Ira Khan-Nupur Shikhare Sangeet Photos: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। इरा खान ने पहले जहां नुपुर शिखरे संग मुंबई में कोर्ट मैरिज की तो वहीं बाद में उन्होंने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग उदयपुर में भी शादी रचाई है। इरा खान और नुपुर शिखरे की शादी का हर एक फंक्शन बेहद शानदार अंदाज में हुआ। शादी से एक रात पहले दोनों का संगीत था, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं इरा खान और नुपुर शिखरे की शादी की तस्वीरों पर-और पढ़ें

ब्लैक ड्रेस में प्यारी लगीं इरा खान
02 / 08

ब्लैक ड्रेस में प्यारी लगीं इरा खान

इरा खान ने अपने संगीत पर ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद प्यारी लगीं। संगीत सेरेमनी में इरा खान की एक्साइटमेंट देखने लायक रही।

कपल के चेहरे पर साफ दिखी खुशी
03 / 08

कपल के चेहरे पर साफ दिखी खुशी

इरा खान और नुपुर शिखरे के चेहरे पर खुशी देखने लायक रही। नुपुर स्टेज पर बैठे-बैठे ही नाचते नजर आए। वहीं इरा खान भी सबकी परफॉर्मेंस का लुत्फ उठाती दिखीं।

आमिर खान ने भी किया डांस
04 / 08

आमिर खान ने भी किया डांस

आमिर खान ने भी बेटी इरा खान और नुपुर शिखरे के संगीत पर जमकर डांस किया। शेरवानी में उनका लुक देखने लायक था। बता दें कि आमिर ने बेटी की शादी पर गाना भी गाया था।

इरा के संगीत में दोस्तों ने जमाया रंग
05 / 08

इरा के संगीत में दोस्तों ने जमाया रंग

इरा खान की संगीत की शाम को शानदार बनाने में दोस्तों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। सबने जमकर डांस किया और दूल्हा-दुल्हन को भी नचाया।

इरा खान की सासू मां ने भी लगाए ठुमके
06 / 08

इरा खान की सासू मां ने भी लगाए ठुमके

इरा खान और नुपुर शिखरे की संगीत सेरेमनी पर उनकी सासू मां ने भी जमकर डांस किया। बता दें कि फोटोज देख फैंस भी खूब तारीफें कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इरा और नुपुर के परिवार ने शादी में खूब एंजॉय किया।

खली-बली पर डांस करता दिखा ग्रूम स्क्वायड
07 / 08

खली-बली पर डांस करता दिखा ग्रूम स्क्वायड

नुपुर शिखरे और उनके सारे दोस्त रणवीर सिंह के गाने 'खली-बली' पर डांस करते दिखाई दिये। इस दौरान टीम की एनर्जी देखने लायक रही।

ईसाई रीति-रिवाजों से इरा-नुपुर ने की शादी
08 / 08

ईसाई रीति-रिवाजों से इरा-नुपुर ने की शादी

बता दें कि इरा खान और नुपुर शिखरे ने ईसाई रीति-रिवाजों से शादी रचाई। उनकी शादी में परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited