​Ira - Nupur Wedding Reception : Aamir Khan की बेटी Ira Khan के रिसेप्शन पर आशीर्वाद देने पहुंचे स्टार्स, शानदार पार्टी में कपल की उतारी नजरें​

Ira - Nupur Wedding Reception : इरा खान और नूपुर शिखरे ने आज मुंबई में शानदार रिसेप्शन का आयोजन किया है। जिसमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की और नए जोड़े को आशीर्वाद दिया। हेम मालिनी से लेकर सचिन तेंडुलकर तक सभी ने इरा-नूपुर की नजरें उतारी।

01 / 13
Share

इरा-नूपुर का रिसेप्शन

इरा खान और नूपुर शिखरे ने आज मुंबई में ग्रैन्ड रीसेप्शन पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई कलाकार नजर आए। पार्टी में मेहमानों ने नए दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया और पार्टी को एन्जॉय किया। सचिन तेंदुलकर से लेकर हेमा मालिनी तक सभी स्टार्स पार्टी में चार चाँद लगाते नजर आए।

02 / 13
Share

इरा-नूपुर

नए नवेले जोड़े इरा खान और नूपुर शिखरे अपने रिसेप्शन पर बेहद सुंदर नजर आए। इरा ने जहां लाल रंग का लहंगा पहन वहीं नूपुर ने काले रंग का कुर्ता-सलवार पहनी थी।

03 / 13
Share

फैमिली पीक

इरा अपनी फैमिली के साथ नजर आई उनके साथ पापा आमिर, माँ रीना और दोनों भाई साथ खड़े दिखाई दिए।

04 / 13
Share

अनिल कपूर

बॉलीवुड माचो मैन अनिल कपूर पार्टी में आए।

05 / 13
Share

गौहर खान

गौहर खान पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आई।

06 / 13
Share

शर्मन जोशी

शर्मन जोशी अपनी पत्नी के साथ पार्टी अटेन्ड करने आए।

07 / 13
Share

हेमा मालिनी-ईशा देओल

हेमा मालिनी बेटी ईशा के साथ रिसेप्शन में नजर आई।

08 / 13
Share

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अकेले पार्टी में नजर आए।

09 / 13
Share

​सोनाली बेंद्रे​

सोनाली बेंद्रे व्हाइट सूट में सजकर आई ।

10 / 13
Share

जया बच्चन-श्वेता बच्चन

जय बच्चन अपनी बेटी श्वेता के साथ पार्टी में आई।

11 / 13
Share

साग़रिका घटके

सागरीका घटके अपने पति के जाहीर खान के साथ पार्टी में आई।

12 / 13
Share

मिथिला पारकर

मिथिला पारकर अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में हुस्न परी बनकर आई।

13 / 13
Share

रिश्तेदारों के साथ इरा

इरा खान ने अपने सभी रिश्तेदारों के साथ तस्वीरें ली।