Ira-Nupur Reception Party: मन-मुटाव भुलाकर शामिल हुए शाहरुख-गौरी, सलमान सहित इन सितारों ने भी बढ़ाई शाम की रौनक
Bollywood Stars At Ira Khan Wedding Reception Party: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपुर शिखरे का बीती रात मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन हुआ, जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। सलमान खान से लेकर कैटरीना कैफ तक ने महफिल लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
Ira-Nupur Reception Party: मन-मुटाव भूलकर शामिल हुए शाहरुख-गौरी, सलमान सहित इन सितारों ने भी बढ़ाई शाम की रौनक
Bollywood Stars At Ira Khan Wedding Reception Party: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपुर शिखरे ने उदयपुर में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई थी। वहीं बीती रात इरा खान और नुपुर शिखरे की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी हुई, जिसमें बॉलीवुड के नामी सितारों ने भी एंट्री मारी। सलमान खान से लेकर कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर तक शाम में शामिल होने पहुंचे। यहां तक कि शाहरुख खान ने भी अपने पुराने सभी मन-मुटाव भुलाकर इरा खान के रिसेप्शन में शिरकत की। इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें भी खूब सुर्खियों में हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं इरा खान के रिसेप्शन पार्टी की फोटोज पर-
शाहरुख-गौरी ने आमिर संग दिये पोज
शाहरुख खान और गौरी खान ने इरा खान के रिसेप्शन पार्टी में पहुंचकर आमिर खान और उनकी सम्धन के साथ पोज दिये। इस दौरान सबके चेहरे पर मुस्कान देखने लायक रही।
प्यारे लगे इरा-नुपुर
इरा खान ने लाल लहंगा पहनकर रिसेप्शन पार्टी में एंट्री की, जो कि बेहद प्यारा लगा। वहीं नुपुर शिखरे ने भी ब्लैक शेरवानी पहन डैशिंग अंदाज दिखाया।
सलमान खान ने दिखाया स्वैग
सलमान खान कहीं भी जाते हैं, लाइमलाइट लूट ले जाते हैं। ऐसा ही हाल इरा खान के रिसेप्शन में भी दिखा, जहां सलमान का स्वैग देखने लायक रहा।
कैटरीना कैफ की खूबसूरती ने जीता दिल
कैटरीना कैफ पेस्टल कलर में लहंगा पहनकर वहां पहुंचीं, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा।
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने भी की शिरकत
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी भी आमिर खान की बेटी की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे। ब्लैक आउटफिट में दोनों ने मीडिया को जमकर पोज दिये।
कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे रणबीर कपूर
रणबीर कपूर ने भी इरा खान और नुपुर शिखरे के रिसेप्शन में कदम रखा। उन्होंने बहुत ही सादगी से मीडिया वालों को पोज भी दिये।
बेटी और खास दोस्त संग पहुंचीं सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने इरा खान के रिसेप्शन में बेटी और रोहमन शॉल के साथ कदम रखा। ब्लैक साड़ी में सुष्मिता सेन का लुक कमाल का लगा।
इन सितारों ने भी बढ़ाई रिसेप्शन की रौनक
इरा खान के रिसेप्शन में कार्तिक आर्यन, श्वेता तिवारी, पलक तिवारी और सायरा बानो भी पहुंचे। बता दें कि बेटी की शादी से चंद दिनों पहले ही आमिर, सायरा से मिलने गए थे।
रिसेप्शन पार्टी में सितारों ने बढ़ाई रौनक
इरा खान और नुपुर शिखरे को आशीर्वाद देने के लिए हेमा मालिनी और रेखा भी पहुंचीं। इसके अलावा आमिर खान के दोस्त फरहान अख्तर ने भी शिबानी और जोया संग एंट्री की। वहीं सनी लियोन भी अपने पति संग पार्टी में पहुंचीं।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited