श्वेता नंदा की तरह बेटी नव्या को भी फूटी आंख नहीं सुहाती मामी ऐश्वर्या राय बच्चन!! एक कमेंट ने दिखाई बच्चन खानदान की खोखली नींव

Navya don't like mami Aishwarya: बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लिया था। उनके साथ आलिया भट्ट भी फैशन शो में शामिल हुई थीं। ऐश की ननद श्वेता की बेटी नव्या ने आलिया की तस्वीर पर तो कमेंट किया है लेकिन मामी ऐश को इग्नोर किया है। नव्या की इस हरकत से ऐसा माना जा रहा है कि मां श्वेता की तरह वो भी ऐश से दूरी बनाकर ही रहती हैं।

01 / 06
Share

मामी Aishwarya Rai Bachchan से अच्छे नहीं हैं नव्या के रिश्ते?

ऐश्वर्या राय बच्चन और नव्या नवेली नंदा के रिश्तों को लेकर कभी भी मीडिया में नकारात्मक खबर नहीं आई है। हालांकि नव्या की मां और ऐश के रिश्तों को लेकर मीडिया में काफी सारी बातें होती रही हैं। यह पहला मौका है जब नव्या और ऐश के बिगड़े रिश्तों पर चर्चा हो रही है। इसकी वजह भी कहीं न कहीं नव्या नवेली नंदा ने दी है। असल में नव्या नवेली नंदा ने पेरिस फैशन वीक से सामने आई आलिया की तस्वीर पर तो कमेंट किया है लेकिन उन्होंने मामी ऐश की फोटोज को इग्नोर किया है। यही कारण है कि लोग मान रहे हैं कि इन दोनों के रिश्ते सामान्य नहीं हैं।

02 / 06
Share

Aishwarya Rai-Navya का रिश्ता पहली बार छाया मीडिया में

ऐश और नव्या के रिश्ते लोगों के हमेशा से ही सामान्य लगते रहे हैं। हालांकि यह पहला मौका है जब लोग ये मान रहे हैं कि इनके रिश्ते में खटास मौजूद है। वरना ऐसा कैसे हो सकता है कि नव्या आलिया की तस्वीर पर कमेंट करें लेकिन ऐश की फोटोज को लाइक तक न करें।

03 / 06
Share

Navya के कमेंट पर गया लोगों का ध्यान

नव्या नवेली नंदा ने आलिया भट्ट की तस्वीर पर कमेंट करके प्यार बरसाया है। लोग उनके कमेंट को देखने के बाद बोल रहे हैं कि नव्या को ऐश को भी सपोर्ट करना चाहिए। अपने ही घरवालों से ऐसे मुंह मोड़ना अच्छा नहीं है।

04 / 06
Share

Aishwarya Rai Bachchan संग अच्छे नहीं हैं Shweta के रिश्ते

पिछले सालों में श्वेता और ऐश के रिश्तों को लेकर इतना कुछ बोला जा चुका है कि लोग मानते हैं कि दोनों के बीच खटास मौजूद है। इन दोनों के रिश्ते सामान्य क्यों नहीं हैं, ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि नव्या भी मामी से दूर ही रहना पसंद करती हैं।

05 / 06
Share

श्वेता को ही माना जाता है बच्चन परिवार में विवाद की वजह

कई लोग मानते हैं कि श्वेता बच्चन नंदा की वजह से ही बच्चन खानदान में विवाद होता है। ऐश-श्वेता के बीच मनमुटाव की वजह से घरवालों को एक पक्ष चुनना होता है, जिस कारण घरवालों के बीच में निराशा का माहौल रहता है।

06 / 06
Share

पत्नी ऐश और बहन श्वेता के बीच में फंस जाते हैं अभिषेक

श्वेता और ऐश के बीच मौजूद मनमुटाव की वजह से अभिषेक फंस जाते हैं। लोगों का मानना है कि अभिषेक को दोनों के बीच में बैलेंस बनाकर रखना होता है ताकि घर में शांति बनी रहे।