लड़कों के दिलों से लूडो खेलती हैं ये TV हसीनाएं, पासे के नम्बर्स की तरह बदलती हैं अपनी चाल
TV Actresses had many Boyfreinds: टीवी इंडस्ट्री की हसीनाओं की लव लाइफ किसी से छुपाई नहीं छुपती है, जिंदगी में नए पार्टनर का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में हम बताने जा रहे हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने कई बॉयफ्रेंड बनाए और छोड़े।
कई लड़कों का दिल तोड़ चुकी हैं ये TV हसीनाएं
TV Actresses had many Boyfreinds: टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा का विषय बनी रहती है। ऐसे में उनकी लव लाइफ भी सभी के कानों में बनी रहती है, लेकिन इन्हीं की ब्रेकअप की चर्चे भी बहुत होते हैं। ऐसे में आज अपनी इस रिपोर्ट में हम उन टीवी हसीनाओं के बारे में बताएंगे जिन्होंने कई लड़कों के दिलों को धोखा दिया है। और पढ़ें
दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal)
बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने बताया था की पति अपूर्व पड़गावकर के लिए उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड वरुण सूद को धोखा दिया था। इस बात का खुलासा करते हुए एक्ट्रेस को लोगों ने गोल्ड डिगर का टैग दिया था।
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty)
एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने भी कई लड़कों को डेट किया है। ऐसे में बिग बॉस के दौरान उन्होंने राकेश संग झूठ रोमांस किया था, जिसके लिए वह काफी ट्रोल हुईं।
आकांक्षा पूरी (Akanksha Puri)
सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर पारस छाबडा तक एक्टर्स को आकांक्षा पूरी ने डेट किया। लेकिन दोनों ने एक्ट्रेस को प्यार में बेवफा बुलाया था। एक्ट्रेस आखरी बार बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आईं थी।
टीना दत्ता (Tina Datta)
टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता पर लोगों ने आरोप लगाया था की उन्होंने बिग बॉस 16 में बने रहने के लिए शालीन भनोट संग झूठा प्यार का दिखावा किया था। उनका यह राज सलमान खान ने कई बार लोगों के सामने बताया।
पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia)
पवित्रा पुनिया ने पारस छाबड़ा, ऐजाज खान और प्रतीक सहजपाल को भी डेट किया है। हालांकि उन्होंने एजाज खान संग सगाई भी की थी लेकिन कुछ महीनों पहले वो भी टूट गई।
ईशा मालवीय (Isha Malviya)
20 साल की उम्र में ही टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल जैसे कई हैंडसम हंक को डेट किया है। लोगों का मानना है की फेम मिलने के बाद ईशा लड़कों का दिल तोड़ देती है।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
सौर ऊर्जा का हब बनेगा बुंदेलखंड, यहां पर 800 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादन; 620 करोड़ से रोशन होंगे आपके घर
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
KDA में जुड़ेंगे कानपुर नगर-देहात के 80 गांव! किसानों की होगी चांदी; आपके गांव तक पहुंचने वाला है शहर
झारखंड में BJP ने कर दिया जीत का दावा, बाबूलाल मरांडी ने NDA गठबंधन के 51 से अधिक सीटें जीतने की भविष्यवाणी की
Tomato Prices: अचानक नहीं बढ़ेंगी टमाटर की कीमतें, सरकार ने तैयार किया ये प्लान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited