स्टारडम मिलते ही प्यार को दरकिनार कर बैठे ये टीवी सितारे, फेम के नशे में दिखाया पार्टनर को ठेंगा

ईशा मालवीय से लेकर दिव्या अग्रवाल तक इन टीवी हसीनाओं ने फेमस होते ही अपने पहले प्यार से पल्ला छुड़ा लिया। एक-दूसरे से जी भरकर प्यार करने वाले कपल ने अपने करियर के लिए रिश्तों को तोड़ दिया। आइए आपको बताते हैं इन लिस्ट में जुड़े हैं किन स्टार्स के नाम

01 / 08
Share

पहले प्यार को भुला बैठे ये स्टार्स

टीवी के ये स्टार्स फेमस होते ही अपने पहले प्यार को भुलाकर काम पर ध्यान देने लगे। इस लिस्ट में अंकिता लोखण्डे- सुशांत सिंह राजपूत से लेकर करण ग्रोवर जेनिफर वींगेट का नाम शामिल है। एक-दूसरे से जी भरकर प्यार करने वाले कपल ने अपने करियर के लिए रिश्तों को तोड़ दिया। आइए आपको बताते हैं इन लिस्ट में जुड़े हैं किन स्टार्स के नाम ​और पढ़ें

02 / 08
Share

ईशा मालवीय-समर्थ जूरेल

ईशा मालवीय और समर्थ जूरेल के रिश्ते का पता बिग बॉस 17 में लगा था। दोनों ने घर के अंदर कपल की तरह गेम खेला था। ईशा और समर्थ के बीच घर में खूब लड़ाई होती थी, शो से बाहर आने के बाद ईशा की पॉपुलरिटी में इजाफा हुआ , कुछ महीने बाद ही दोनों ने ब्रेकअप कर लिया। और पढ़ें

03 / 08
Share

प्रियांक-दिव्या

प्रियांक शर्मा और दिव्या अग्रवाल का रिश्ता सप्लीटसविल में बना था। दोनों ने कपल के तौर पर खूब सुर्खियां बटोरी हालांकि बाहर आने के कुछ ही साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए और इनका रिश्ता टूट गया। और पढ़ें

04 / 08
Share

करण-जेनिफर

करण ग्रोवर ने श्रद्धा निगम से तलाक के बाद जेनिफर से शादी की थी। जेनिफर और करण की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। हालांकि बॉलीवुड में एंट्री के बाद करण ग्रोवर बिपाशा बासु पर अपना दिल हार बैठे और जेनिफर से तलाक ले लिया। और पढ़ें

05 / 08
Share

करण-श्रद्धा निगम

करण सिंह ग्रोवर और श्रद्धा निगम एक-दूसरे से भरपूर प्यार करते थे। दोनों ने शादी की लेकिन जैसे जैसे करण टीवी पर फेमस हुए इन्होंने तलाक ले लिया। और पढ़ें

06 / 08
Share

मौनी रॉय-मोहित रैना

मोनी रॉय और मोहित रैना ने एक साथ देवों के देव महादेव में काम किया था। दोनों एक-दूसरे को डेट करते थे। हालांकि फेमस होने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। और पढ़ें

07 / 08
Share

अंकिता-सुशांत

अंकिता लोखण्डे और सुशांत सिंह राजपूत के प्यार की कहानी तो हर कोई जानता है। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया। हालांकि बॉलीवुड में जाने के बाद सुशांत ने अंकिता से अपना रिश्ता तोड़ दिया था। और पढ़ें

08 / 08
Share

प्रिंस नरूला-नोरा फतेही

बिग बॉस 9 के घर में प्रिंस नरूला ने नोरा फतेही के साथ जमकर फ्लर्ट किया था। ऑन स्क्रीन प्रिंस नोरा पर दिल हार बैठे थे। हालांकि यह रिश्ता कुछ ही दिन चला था बाद में बाहर आकर प्रिंस ने युविका से माफी मांगी थी। और पढ़ें