फैंस के दिलों की धड़कन हैं ये OTT सितारे, एक्टिंग के मामले में स्टार किड्स को पिलाते हैं पानी
OTT Stars Famous Than Bollywood Star Kids: ओटीटी की दुनिया के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से इस कदर झंडे गाड़े हैं कि वे लोगों के दिलों में राज करते हैं। इस लिस्ट में दिव्येंदु शर्मा से लेकर ईशा तलवार तक शामिल हैं।
फैंस के दिलों की धड़कन हैं ये OTT स्टार्स, एक्टिंग के मामले में स्टार किड्स को पिलाते हैं पानी
ओटीटी की दुनिया ऐसी है, जहां मनोरंजन के लिए भरपूर मात्रा में कंटेंट मिलता है। चाहे वेब-सीरीज हो या फिर फिल्म, ये प्लेटफॉर्म लोगों को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। खास बात तो यह है कि ओटीटी ने ही कुछ सितारों के करियर को भी नया जीवनदान दिया है और अब वे अपनी धाकड़ एक्टिंग से लोगों के दिलों पर भी राज कर रहे हैं। उनकी पॉपुलैरिटी इस कदर बढ़ चुकी है कि उनके आगे स्टार किड्स भी पानी भरते नजर आते हैं। इस लिस्ट में श्वेता त्रिपाठी से लेकर दिव्येंदु शर्मा तक का नाम शामिल है।
जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar)
'पंचायत' से लेकर 'कोटा फैक्ट्री' तक से सबका दिल जीतने वाले जितेंद्र कुमार ओटीटी पर छाए हुए हैं। उनके नाम ज्यादातर हिट सीरीज और फिल्में ही हैं।
श्रिया पिलगांवकर
'मिर्जापुर' से लेकर 'ड्राई डे' तक में अपनी पहचान बनाने वाली श्रिया पिलगांवकर की एक्टिंग भी लोगों को खूब पसंद आती है। वह आज सबके दिलों पर छाई हुई हैं।
आदर्श गौरव (Aadarsh Gaurav)
एक्टर आदर्श गौरव ने ओटीटी पर दमदार परफॉर्मेंस देकर भारत में तो सबका दिल जीता ही है, साथ ही वह प्रियंका चोपड़ा संग हॉलीवुड प्रोजेक्ट में भी नजर आ चुके हैं।
अदिति पोहंकर (Aaditi Pohankar)
'शी' से लेकर 'आश्रम' तक में छाने वाली अदिति पोहंकर की एक्टिंग भी बेहद लाजवाब है। उनकी हर वेबसीरीज को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है।
रोहित सरफ (Rohit Saraf)
रोहित सरफ की लोकप्रियता का तो क्या ही कहना। उनकी एक्टिंग ही नहीं, लोग उनके लुक्स के भी दीवाने हैं। 'मिसमैच्ड' से उन्होंने सबका दिल जीता था।
ईशा तलवार (Isha Talwar)
ईशा तलवार ने अपनी दमदार एक्टिंग से केवल ओटीटी ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी जबरदस्त जगह बनाई है। वह 'मिर्जापुर' में भी नजर आ चुकी हैं।
दिव्येंदु शर्मा (Divyendu Sharma)
'मिर्जापुर' के मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा की शुरुआत भले ही बॉलीवुड से हुई। लेकिन ओटीटी की दुनिया में अपने एक किरदार से ही उन्होंने झंडे गाड़ दिये।
राधिका आप्टे (Radhika Apte)
राधिका आप्टे को ओटीटी की क्वीन कहा जाता है। उन्होंने अब तक जो भी वेब शो दिये हैं, वह सुपरहिट साबित हुए हैं। उनकी एक्टिंग के आगे अच्छे-अच्छे घुटने टेकते हैं।
प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi)
'स्कैम 1992' से लेकर 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' तक में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाले प्रतीक गांधी लोगों के दिलों-दिमाग में बसते हैं। उनकी एक्टिंग ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
अली फजल (Ali Fazal)
अली फजल की शुरुआत भी बॉलीवुड से हुई थी। लेकिन ओटीटी की दुनिया में भी वह अपनी धाक जमा चुके हैं।
रोहित-कोहली नहीं, इन खिलाड़ियों को 2024 में Google पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
1430 दिन बाद इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने, जान लीजिए रिकॉर्ड
मुश्किल में फंसी ये IPL टीम, सबसे सफल बल्लेबाज को लेकर बुरी खबर
समायरा की ऊंची उड़ान, 18 की उम्र में पायलट बनकर रचा इतिहास
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited