Ishqbaaz एक्ट्रेस क्रिसैन बैरेटो ने बॉयफ्रेंड संग संग लिये सात फेरे, लाल जोड़ा पहन लगीं अप्सरा सी खूबसूरत
Kaisi Yeh Yaariaan Actress Krissann Barretto Ties Knot With Boyfriend: 'कैसी ये यारियां' से लेकर 'इश्कबाज' तक से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस क्रिसैन बैरेटो शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने बॉयफ्रेंड नाथन करमचंदानी के साथ शादी रचाई है।
क्रिसैन बैरेटो की शादी की तस्वीरें वायरल
Kaisi Yeh Yaariaan Actress Krissann Barretto Ties Knot With Boyfriend: टीवी के चर्चित सीरियल 'कैसी ये यारियां' से लेकर 'इश्कबाज' तक से सबका दिल जीतने वाली क्रिसैन बैरेटो के हाथ भी पीले हो चुके हैं। एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड नाथन करमचंदानी संग शादी रचाई है। क्रिसैन और नाथन करमचंदानी बीते कई वक्त से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। एक्ट्रेस को उनके बॉयफ्रेंड ने बीते साल शादी के लिए प्रपोज भी किया था। क्रिसैन बैरेटो और नाथन करमचंदानी की शादी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोर रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं क्रिसैन और नाथन करमचंदानी की इन फोटोज पर-और पढ़ें
सुर्ख जोड़े में खूबसूरत लगीं क्रिसैन
क्रिसैन बैरेटो ने लाल सुर्ख जोड़ा पहनकर नाथन करमचंदानी के साथ फेरे लिए। इस लहंगे में उनका लुक देखने लायक रहा।
दुल्हन बनकर क्रिसैन ने दिखाई अदाएं
क्रिसैन बैरेटो का ब्राइडल लुक देख हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आया। वहीं लाल जोड़े में एक्ट्रेस ने भी एक से बढ़कर एक पोज देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
व्हाइट शेरवानी में डैशिंग लगे दूल्हे राजा
क्रिसैन बैरेटो ने तो ब्राइडल लुक से लोगों का दिल जीता ही। वहीं उनके पति नाथन करमचंदानी ने भी व्हाइट शेरवानी पहन सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
क्रिसैन की तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस
क्रिसैन बैरेटो की तस्वीरें देख लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "बहुत खूबसूरत, बहुत शानदार, बिल्कुल जबरदस्त कपल लग रहे हो।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "खूबसूरत।"
शादी पर बेहद खुश दिखीं क्रिसैन
शादी के खास अवसर पर क्रिसैन बैरेटो की एक्साइटमेंट देखने लायक रही। मंडप में एंट्री के वक्त भी उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान थी।
दो रीति-रिवाजों से हुई शादी
बता दें कि क्रिसैन बैरेटो और नाथन करमचंदानी ने दो रीति-रिवाजों से शादी की है। हिंदू रीति-रिवाजों से पहले उन्होंने क्रिश्चन रीति-रिवाजों से भी शादी की थी।
कपल को मिल रही हैं ढेर सारी शुभकामनाएं
क्रिसैन बैरेटो और नाथन करमचंदानी की तस्वीरें देख फैंस ही नहीं बल्कि सितारों ने भी उन्हें बधाइयां दीं। महक चहल और नीति टेलर ने कमेंट कर अपनी अपनी खुशी जाहिर की।
एक-दूजे की आंखों में खोए दिखे क्रिसैन और नाथन
क्रिसैन बैरेटो और नाथन करमचंदानी वरमाला के दौरान एक-दूजे की आंखों में खोए नजर आए। उनकी ये फोटोज देख फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं।
2014 में क्रिसैन ने किया था डेब्यू
बता दें कि क्रिसैन बैरेटो ने साल 2014 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वह 'इश्कबाज', 'कैसी ये यारियां', 'ससुराल सिमर का', 'तू आशिकी' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।
मोटी-मोटी कजरारी आंखें लिए यूं बड़ी ननद बनीं करीना.. भाई के Roka में पहनी इतनी महंगी साड़ी, बेबो की अदाएं सैफ का दिल भी छलनी
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
UP BY Election: BSP की फिर हुई हार, सपा ने लगाया 'वोट कटवा' होने का आरोप
फडणवीस बोले- MVA ने मुझे और मेरी पार्टी को निशाना बनाया, लोगों को यह पसंद नहीं आया
Maharashtra Result: 'संतों का श्राप-सूपड़ा साफ', महाराष्ट्र में करारी हार पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का तंज
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited