TRP में भट्टा बैठते ही बंद होने की कगार पर आए ये 8 TV शो, अब 11 सालों बाद 'कुमकुम भाग्य' पर भी चलेगी कैंची

TV Shows Going Off Air Soon: टीवी के कई चर्चित सीरियल ऐसे हैं जो जल्द ही बंद हो सकते हैं। इस लिस्ट में 'इस इश्क का रब राखा' से लेकर 'मेघा बरसेंगे' तक का नाम शामिल है। टीआरपी के कारण चैनल ने इनपर कैंची चलाने का फैसला किया है।

कुमकुम भाग्य Kumkum Bhagya
01 / 09

कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)

एकता कपूर के 'कुमकुम भाग्य' पर भी ताला लगने वाला है। शो को शुरू हुए 11 साल पूरे हो चुके हैं। हाल ही में इसमें लीप भी आया, लेकिन इसके बाद भी शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। ऐसे में चैनल ने मेकर्स को नोटिस तक भेज दिया है।

टीवी के इन 7 सीरियल्स पर जल्द लग सकता है ताला
02 / 09

टीवी के इन 7 सीरियल्स पर जल्द लग सकता है ताला

TV Shows Going Off Air Soon: टीवी की दुनिया में शोज का आना-जाना लगा रहता है। कई बार टीआरपी के चक्कर में अच्छे खासे शो को बंद करना पड़ जाता है, जिससे स्टार कास्ट के साथ-साथ मेकर्स को भी काफी नुकसान होता है। वहीं इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको उन टीवी शोज से रूबरू कराएंगे, जो जल्द ही बंद हो सकते हैं। इस लिस्ट में 'इस इश्क का रब राखा' से लेकर 'मेघा बरसेंगे' तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी सीरियल्स पर-

बस इतना सा ख्वाब Bass Itna Sa Khwab
03 / 09

बस इतना सा ख्वाब (Bass Itna Sa Khwab)

जीटीवी का चर्चित शो 'बस इतना सा ख्वाब' टीआररी रेटिंग में लगातार पिछड़ता ही जा रहा है। शो की कहानी में फैंस को कोई खास दिलचस्पी नहीं आ रही। इस सप्ताह भी इसे मात्र 0.4 टीआरपी ही हासिल हुई। ऐसे में मेकर्स कभी भी इसका पत्ता काट सकते हैं।

अपोलीना Apollena
04 / 09

अपोलीना (Apollena)

अदिति शर्मा स्टारर 'अपोलीना' हाल ही में बंद हुआ है। बीती 16 मार्च को 'अपोलीना' का आखिरी एपिसोड रिलीज हुआ था। बता दें कि शो की टीआरपी रेटिंग इस सप्ताह भी मात्र 0.5 ही रही।

मेघा बरसेंगे Megha Barsenge
05 / 09

मेघा बरसेंगे (Megha Barsenge)

नील भट्ट और नेहा राणा स्टारर 'मेघा बरसेंगे' पर भी ताला लग सकता है। शो की टीआरपी काफी कम आ रही है, जिससे ये सीरियल मेकर्स की रडार पर आ चुका है। हालांकि अभी तक 'मेघा बरसेंगे' के सिलसिले में कोई आधिकारिक कमेंट नहीं सामने आया है।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ Celebrity Masterchef
06 / 09

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity Masterchef)

कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' पर भी ताला लगने वाला है। दरअसल, शो का फिनाले हो चुका है, जिसमें गौरव खन्ना ने जीत दर्ज की है। वहीं इसकी जगह 'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' शुरू होगा।

प्यार की राहें Pyaar Ki Raahein
07 / 09

प्यार की राहें (Pyaar Ki Raahein)

एकता कपूर का 'प्यार की राहें' भी बंद होने की कगार पर आ गया है। जबकि इसे शुरू हुए मात्र 1.5 महीना ही हुआ है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने चैनल पर एपिसोड रिलीज होने से पहले अपने ऐप पर इसे रिलीज कर दिया था। जिससे चैनल ने नाराजगी जाहिर की और 'प्यार की राहें' को बंद करने का फैसला किया।

साजन जी घर आए Saajan Ji Ghar Aaye
08 / 09

साजन जी घर आए (Saajan Ji Ghar Aaye)

रश्मि शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बना 'साजन जी घर आए' जल्द ही बंद होने वाला है। बताया जा रहा है कि शो को शुरू हुए केवल 3 ही सप्ताह हुए थे। लेकिन इसे चैनल ने बंद करने का फैसला किया है।

इस इश्क का रब राखा Iss Ishq Ka Rabb Rakha
09 / 09

इस इश्क का रब राखा (Iss Ishq Ka Rabb Rakha)

फहमान खान और सोनाक्षी बत्रा स्टारर 'इस इश्क का रब राखा' जल्द ही ऑफ एयर हो सकता है, क्योंकि शो की टीआरपी बिल्कुल भी अच्छी नहीं आ रही है। इस सप्ताह सीरियल को केवल 0.9 टीआरपी ही हासिल हुई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited