Bigg Boss में इन कंटेस्टेंट्स ने किया खुल्लम-खुल्ला प्यार, नहीं की जमाने की परवाह

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 चर्चा में है। शो में कंटेस्टेंट्स गेम में बने रहने के लिए कई बार क्लोजनेस और रोमांटिक एंगल बनाने की कोशिश करते हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 में आकांक्षा पुरी और जैद हदीद ने टास्क के दौरान लिप लॉक किया था। इस बात को लेकर घर में खूब बवाल मचा था।

अकांक्षा पुरी- जैद हदीद
01 / 10

अकांक्षा पुरी- जैद हदीद

अकांक्षा पुरी और जैद हदीद का लिप लॉक वीडियो खूब वायरल हुआ था। दोनों ने टास्क के दौरान एक - दूसरे को किस किया था।

ईशान सहगल- मायशा अय्यर
02 / 10

ईशान सहगल- मायशा अय्यर

ईशान सहगल और मायशा अय्यर बिग बॉस 15 में कई बार एक- दूसरे को किस कर चुके हैं।

पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा
03 / 10

पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा

बिग बॉस के घर में पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा ने लाइट बंद होने के बाद एक- दूसरे को किस किया था।

आर्यन वैद्य और अनुपमा वर्मा
04 / 10

आर्यन वैद्य और अनुपमा वर्मा

आर्यन वैद्य और अनुपमा वर्मा को घर में एक- दूसरे से प्यार हो गया था। दोनों घर में अक्सर रोमांटिक हो जाते थे।

गौहर खान और कुशाल टंडन
05 / 10

गौहर खान और कुशाल टंडन

गौहर खान और कुशाल टंडन घर में अक्सर एक- दूसरे के संग रोमांटिक हो जाते थे।

b8 5
06 / 10

b8 (5)

पवित्रा पुनिया- एजाज खान
07 / 10

पवित्रा पुनिया- एजाज खान

बिग बॉस 14 में पवित्रा पुनिया और एजाज खान पहली बार मिले थे। घर में दोनों को प्यार हुआ था।

अस्मित पटेल और वीना मलिक
08 / 10

अस्मित पटेल और वीना मलिक

अस्मित पटेल और वीना मलिक के रोमांस ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। दोनों अक्सर एक- दूसरे के साथ इंटीमेट होते थे।

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल
09 / 10

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल

बिग बॉस 8 में करिश्मा तन्ना और उपने पटेल ने एक -दूसरे को किस किया था। दोनों एक- दूसरे के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे।

गौतम गुलाटी और डिआंड्रा सोरेस
10 / 10

गौतम गुलाटी और डिआंड्रा सोरेस

गौतम गुलाटी और डिआंड्रा सोरेस का किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। एक्टर ने कहा था कि मुझे इस बात का अफसोस है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited