Janhvi Kapoor काम छोड़कर बॉयफ्रेंड संग निकलीं छुट्टियां मनाने, फोटोज वायरल होते ही लगीं शादी की अटकलें

Janhvi Kapoor Spotted With Boyfriend Shikhar Paharia At Airport: जाह्नवी कपूर हाल ही में बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मनाने के लिए रवाना हुईं। इससे जुड़ी जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

01 / 09
Share

Janhvi Kapoor काम छोड़कर बॉयफ्रेंड संग निकलीं छुट्टियां मनाने, फोटोज वायरल होते ही लगीं शादी की अटकलें

Janhvi Kapoor Spotted With Boyfriend Shikhar Paharia At Airport: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जाह्नवी कपूर अपने काम के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी के कारण भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वह शिखर पहाड़िया संग रिश्ते के लिए चर्चा में बनी हुई हैं। खास बात तो यह है कि हाल ही में जाह्नवी कपूर बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मनाने के लिए भी रवाना हुईं। इससे जुड़ी जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

02 / 09
Share

जाह्नवी कपूर एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आई हैं। फोटोज में एक्ट्रेस पीच कलर के आउटफिट में दिखीं, जिसमें उनका लुक तारीफ के लायक रहा।

03 / 09
Share

जाह्नवी के चेहरे पर रही बड़ी सी स्माइल

जाह्नवी कपूर के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल देखने लायक रही। जाह्नवी को देखते ही पैपराजी भी उनके पीछे-पीछे फोटोज क्लिक करने के लिए चल पड़े।

04 / 09
Share

जाह्नवी के स्टाइलिश लुक ने जीता दिल

जाह्नवी कपूर का यह स्टाइलिश लुक फैंस को भी बहुत पसंद आया। वहीं एक्ट्रेस की मुस्कान ने इस लुक में और चार चांद लगा दिये।

05 / 09
Share

बॉयफ्रेंड संग छुट्टियां मनाने निकली हैं जाह्नवी

बता दें कि जाह्नवी कपूर के साथ-साथ उनके बॉयफ्रेंड भी एयरपोर्ट पर नजर आए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि वह शिखर पहाड़िया संग छुट्टियां मनाने जा रही हैं।

06 / 09
Share

फैंस लगा रहे हैं शादी की अटकलें

जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया को एयरपोर्ट पर साथ देखकर फैंस ने शादी की अटकलें लगानी भी शुरू कर दीं। एक यूजर ने फोटो पर कमेंट कर लिखा, "बॉलीवुड की एक और लैविश वेडिंग के लिए तैयार हो जाएं।"

07 / 09
Share

पैपराजियों को बाय करके निकलीं जाह्नवी

बता दें कि जाह्नवी कपूर ने जाते-जाते पैपराजियों को बाय भी कहा। मानो इस दौरान जाह्नवी की खुशी सातवें आसमान पर हो।

08 / 09
Share

शिखर पहाड़िया भी एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

जाह्नवी कपूर के साथ-साथ शिखर पहाड़िया भी एयरपोर्ट पर नजर आए। बता दें कि दोनों पिछली बार तिरुमला मंदिर के दर्शन करने भी साथ निकले थे।

09 / 09
Share

अक्सर एक-दूजे के साथ दिखते हैं जाह्नवी-शिखर

बता दें कि जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया ने अभी अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है। लेकिन वह हर मौके पर साथ ही नजर आते हैं। मुकेश अंबानी के यहां गणपति विसर्जन के दौरान भी दोनों साथ में डांस करते नजर आए थे।