Hina Khan ने Bigg-Boss में मम्मी-पापा को लेकर कहीं थी ये इमोशनल बात, पिता की मौत से पहले करना चाहती थी ये काम

​हिना खान का पहला कीमोथेरेपी हुआ है। इसी बीच एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस बता रही हैं कि वह माता-पिता के लिए क्या करना चाहती थी। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस क्या करना चाहती थी।

01 / 09
Share

Hina Khan अपने पिता की मौत से करना चाहती थी ये काम

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शान अक्षरा यानी हिना खान को कौन नहीं जानता है। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने खुलाया किया था कि एक्ट्रेस थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। जिसके बाद फैंस और दोस्त उनके लिए दुआ कर रहे हैं, हाल ही में एक्ट्रेस का पहला कीमोथेरेपी हुआ है। इसी बीच एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस बता रही हैं कि वह माता-पिता के लिए क्या करना चाहती थी। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस क्या करना चाहती थी।

02 / 09
Share

​तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर​

टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस हिना खान तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं।

03 / 09
Share

​एक्ट्रेस का कीमोथेरेपी सेशन ​

हाल ही में एक्ट्रेस का कीमोथेरेपी सेशन हुआ जिसकी तस्वीर हिना ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

04 / 09
Share

​माता-पिता के लिए बहुत कुछ करना​

एक्ट्रेस का एक बिग बॉस वाला पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें एक्ट्रेस बता रही है कि वह अपने माता-पिता के लिए बहुत कुछ करना चाहती है।

05 / 09
Share

​सोर्स ऑफ इनकम​

हिना वीडियो में बोल रही है कि मुझे ऐसा करना है कि मेरी शादी के पहले मेरे माता-पिता के पास रहने के लिए घर तो रहेगा ही, लेकिन एक ऐसा सोर्स ऑफ इनकम जो जिंदगी भर चले। मैं चाहे ना रहूं मेरी शादी हो जाए मैं सेट करके शादी करूंगी।

06 / 09
Share

​माँ-बाप का दिल नहीं दुखाना है​

हिना ने आगे कहा मुझे भाई से लेना देना नहीं है। मुझे जो करना हो जिंदगी में कभी माँ-बाप का दिल नहीं दुखाना है। ऐसे माँ बाप सभी को मिले। मेरी यही आखिरी खुशी है। दुनिया चाहे जो बोले।

07 / 09
Share

​अवॉर्ड फंक्शन किया था अटेंड ​

हिना ने बताया है कि जब उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था उसके बाद उन्होंने अवॉर्ड फंक्शन भी अटेंड किया था।

08 / 09
Share

​मां फूट-फूटकर रोईं​

जब हिना की मां को अपनी बेटी के बारे में पता चला वह फूट-फूटकर रोईं। हिना खान को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में पहचान मिली। हिना मुनव्वर फारूकी के साथ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।

09 / 09
Share

​हिना खान के पिता असलम खान की मौत​

टीवी एक्ट्रेस हिना खान के पिता असलम खान का 20 अप्रैल को निधन हो गया था। निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुए था। ये वीडियो उनके निधन के पहले का है।