बॉलीवुड हसीनाओं की इन साड़ियों पर घरबार लुटाने को तैयार हैं दिल्ली की लड़कियां, जाह्नवी कपूर की साड़ी है पहली पसंद

​इंडिया में इन दिनों शादीयों का सीजन चला हुआ है, शादीयों में अधिकतर लड़कियां बॉलीवुड एक्ट्रेस का स्टाइल कॉपी करना पसंद करती है। हर सीजन में एक अलग ट्रेंड आता है इस बार इन बॉलीवुड एक्ट्रेस का ये लुक खूब वायरल हो रहा है। आइए आपको दिखाते हैं कुछ तस्वीरें

बॉलीवुड हसीनाओं की गोल्डन ड्रेस
01 / 07

बॉलीवुड हसीनाओं की गोल्डन ड्रेस

बॉलीवुड हसीनाएं हर महीने नया स्टाइल ट्रेंड सेट करती हैं। जब जब ये एक्ट्रेस कोई ड्रेस पहनकर आती हैं लड़कियों के मन में वह बस जाती है। ऐसे ही बॉलीवुड एक्ट्रेस की ये गोल्डन कलर ड्रेसस इन दिनों खूब वायरल हो रही है। साड़ी से लेकर लहंगे तक इस रंग की ड्रेस हर जगह छाई हुई है। अगर आप इनसे स्टाइलिंग कॉपी करना चाहते हैं तो यहां देख सकते हैं और पढ़ें

जान्हवी कपूर  Janhvi Kapoor
02 / 07

जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapoor)

अभिनेत्री जान्हवी कपूर का स्टाइल सबसे जुदा है एक्ट्रेस जो भी ड्रेस पहनकर आती है कहर ढा देती है। जान्हवी की ये गोल्डन हेवी बॉर्डर वाली साड़ी लड़कियों की पहली पसंद बनी हुई है। इसे कुंवारी और शादीशुदा दोनों तरह की लड़कियां पहन सकती हैं।

रुबीना दिलैक  Rubina Dilaik
03 / 07

रुबीना दिलैक ( Rubina Dilaik)

अभिनेत्री रुबीना हर लुक में कमाल लगती है जब एक्ट्रेस ने यह गोल्डन साड़ी अपनी बहन की शादी में पहनी थी हर कोई उन्हें देखता ही रह गया था। एक्ट्रेस ने इसे हेवी ब्लाउस के साथ कैरी किया है।

अनन्या पांडे
04 / 07

अनन्या पांडे

अगर सबसे हटकर साड़ी पहननी है और सबसे अलग दिखना है तो उए जैकेट स्टाइल साड़ी बहुत ट्रेंड में है। पतली लड़कियों के लिए ये सिल्क साड़ी जैकेट के साथ एकदम परफेक्ट है।

सुहाना खान  Suhana Khan
05 / 07

सुहाना खान ( Suhana Khan)

शाहरुख खान की लाडली बेटी आए दिन नया ट्रेंड सेट करती है। सुहाना की ये गोल्डन नेट साड़ी इन दिनों खूब ट्रेंड में है और बजारों में इस डिजाइन की कॉपी बिक रही है।

अंकिता लोखण्डे  Ankita Lokhande
06 / 07

अंकिता लोखण्डे ( Ankita Lokhande)

अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं तो अंकीता की ये फुल नेट शिमर बॉर्डर वाली साड़ी पहन सकते हैं। अंकिता लोखण्डे ने ये साड़ी अपने घर के एक फ़ंक्शन में पहनी थी उसके बाद से ही इसका ट्रेंड खूब बढ़ रहा है।

सोनम बाजवा  Sonam Bajwa
07 / 07

सोनम बाजवा ( Sonam Bajwa)

पंजाबी कुड़ी सोनम बाजवा का ये गोल्डन लहंगा शादी के लिए एकदम परफेक्ट है। एक्ट्रेस का ये लाइट शेड लहंगा हर पार्टी में जान डाल सकता है। इसके साथ चुन्नी पेयर करना न भूले।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited