Sonakshi-Zaheer 1st Month Anniversary: सोनाक्षी-जहीर ने दोस्तों संग मनाई शादी की फर्स्ट मंथ एनिवर्सिरी, पिक्स देख फैंस ने लगाया प्रेग्नेंसी का अंदाजा

Sonakshi-Zaheer 1st Month Anniversary: अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा कुछ देर पहले ही अपने पति जहीर इकबाल और दोस्तों के साथ शादी की फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सिरी सेलीब्रेट करके एक रेस्तरां से बाहर आई, जहां मीडिया ने उन्हें कैमरे में कैद किया।

Sonakshi-Zaheer ने दोस्तों के साथ सेलीब्रेट की फर्स्ट मंथ वेडिंग एनिवर्सिरी देखें तस्वीरें
01 / 06

Sonakshi-Zaheer ने दोस्तों के साथ सेलीब्रेट की फर्स्ट मंथ वेडिंग एनिवर्सिरी, देखें तस्वीरें

Sonakshi-Zaheer 1st Month Wedding Anniversary: अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा की जिंदगी शादी के बाद से लगातार खुशियों से घिरी हुई है। हर रोज वो किसी न किसी कारण जश्न मना रही हैं। 23 जुलाई की रात सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ फर्स्ट मंथ वेडिंग एनिवर्सिरी सेलीब्रेट करने के लिए निकली थीं। सोनाक्षी और जहीर ने इस खास मौके पर अपने करीबी दोस्तों को भी न्योता दिया था, जो उनके साथ जश्न में शामिल हुए। सोनाक्षी-जहीर की फर्स्ट मंथ वेडिंग एनिवर्सिरी की तस्वीरें हमारे हाथ लग गई हैं, आइए आपको दिखाते हैंऔर पढ़ें

सोनाक्षी सिन्हा के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी
02 / 06

सोनाक्षी सिन्हा के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी

फर्स्ट मंथ वेडिंग एनिवर्सिरी के सेलीब्रेशन के दौरान सोनाक्षी सिन्हा के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा के फैंस उन्हें खुश देखकर काफी सुकून महसूस कर रहे हैं क्योंकि अदाकारा का परिवार उनकी शादी से कुछ खास खुश नहीं था।

अदिति राव हैदरी भी पहुंची सोनाक्षी-जहीर के जश्न में
03 / 06

अदिति राव हैदरी भी पहुंची सोनाक्षी-जहीर के जश्न में

सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ दिनों पहले ही अदिति राव हैदरी के साथ हीरामंडी नाम की वेब सीरीज की थी, जिसके दौरान दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए। सोनाक्षी ने इसी कारण जश्न में अदिति को शामिल किया। अदिति जब रेस्तरां से बाहर आ रही थीं तब वो कैमरे में कैद हुईं।

पति जहीर इकबाल का हाथ थामें बाहर आईं सोनाक्षी
04 / 06

पति जहीर इकबाल का हाथ थामें बाहर आईं सोनाक्षी

अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा दोस्तों के साथ डिनर करने के बाद पति जहीर इकबाल का हाथ थामे रेस्तरां से बाहर आईं। दोनों के बीच का ये प्यार देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई है। फैंस का कहना है कि सोनाक्षी ने अपने लिए एकदम परफेक्ट जीवन साथी चुना है।

क्या प्रेग्नेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा
05 / 06

क्या प्रेग्नेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा जब से हनीमून से वापस आई हैं, वो लगातार ओवरसाइज्ड कपड़े पहन रही हैं। डिनर के लिए भी उन्होंने ब्लैक रंग की ओवरसाइज्ड हुडी पहनी, जिस कारण लोग कह रहे हैं वो प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही खुशखबरी सुनाने वाली हैं। हालांकि अभी तक सोनाक्षी और जहीर की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

जहीर इकबाल के साथ गाड़ी में बैठकर घर निकलीं सोनाक्षी
06 / 06

जहीर इकबाल के साथ गाड़ी में बैठकर घर निकलीं सोनाक्षी

सोनाक्षी सिन्हा डिनर करन के बाद अपने पति सोनाक्षी सिन्हा के साथ ही गाड़ी से घर की ओर निकलीं। सोनाक्षी डिनर करने के बाद काफी खुश दिखाई दे रही थीं। फैंस का कहना है कि सोना के चेहरे की खुशी उनकी खुशहाल जिंदगी की गवाही दे रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited