Jannat Zubair ने परिवार और खास दोस्तों के साथ धूम-धड़ाके से मनाया बर्थडे, रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने भी जमाया रंग
Jannat Zubair Birthday Celebration Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर का बीते दिन जन्मदिन था, जिसपर फैंस से लेकर सितारों तक ने उन्हें खूब सारी बधाइयां दीं। वहीं जन्नत जुबैर ने अपना बर्थडे परिवार और खास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया है।
Jannat Zubair के जन्मदिन की तस्वीरें हुईं वायरल
Jannat Zubair Birthday Celebration Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर का बीते दिन 23वां जन्मदिन था, जिसपर उन्हें फैंस से लेकर टीवी सितारों तक से ढेर सारी बधाइयां मिलीं। जन्नत जुबैर ने अपना ये खास दिन परिवार और खास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। जन्नत जुबैर ने अपना बर्थडे केक पहले परिवार के साथ काटा और इसके बाद वह दोस्तों के साथ भी पार्टी करती नजर आईं। जन्नत जुबैर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-
बेहद खुश दिखीं जन्नत जुबैर
जन्नत जुबैर अपने बर्थडे के इस मौके पर बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "अब तक का बर्थडे सेलिब्रेशन।" जन्नत जुबैर की ये तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
जन्नत को मिले ढेर सारे सरप्राइज
जन्नत जुबैर को बर्थडे के इस खास मौके पर परिवार की ओर से ढेर सारे सरप्राइज भी मिले। अपनी एक फोटो में जन्नत जुबैर कार के पास खड़ी नजर आईं, जिसमें ढेर सारे गुब्बारे और उनके लिए तोहफे रखे नजर आए।
बर्थडे पर एक्साइटेड दिखा जन्नत का पूरा परिवार
जन्नत जुबैर के बर्थडे पर उनके साथ-साथ उनका परिवार भी बेहद एक्साइटेड नजर आया। केक कटिंग के दौरान जन्नत जुबैर के अलावा उनके मम्मी-पापा की खुशी भी सातवें आसमान पर रही।
केक कटिंग के दौरान दोस्तों ने लगाया जन्नत को गले
जन्नत जुबैर को बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान उनके दोस्तों ने ढेर सारे तोहफे देकर और गले लगाकर उन्हें बधाइयां दीं। बता दें कि शिवांगी जोशी, रीम शेख, अर्जुन बिजलानी और अली गोनी जैसे कई सितारों ने जन्नत जुबैर को पोस्ट साझा कर जन्मदिन की बधाइयां दीं।
दोस्तों के साथ दिखाई दीं जन्नत जुबैर
जन्नत जुबैर ने बर्थडे सेलिब्रेशन के बीच वक्त निकालकर अपने दोस्तों के साथ पोज भी दिया। बता दें कि जन्नत जुबैर ने बेहद कम उम्र में ही अच्छा खासा मुकाम हासिल कर लिया है।
केक के साथ पोज देती दिखीं जन्नत
जन्नत जुबैर अपनी एक फोटो में केक के साथ पोज देती नजर आईं। बर्थडे पर एक्ट्रेस ने व्हाइट टॉप और पर्पल स्कर्ट पहनी थी, जिसमें उनका लुक काफी प्यारा लगा।
मिस्टर फैजू ने भी की पार्टी में एंट्री
जन्नत जुबैर की पार्टी में मिस्टर फैजू यानी फैजल शेख ने भी कदम रखा था। बता दें कि मिस्टर फैजू के साथ अक्सर जन्नत जुबैर का नाम जुड़ता है, हालांकि दोनों ने कभी भी रिलेशनशिप को कबूल नहीं किया है।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited