बचपन का गला घोंट पैसे कमाने में लग गईं ये TV हसीनाएं, कम उम्र में ही कंधे पर उठाई परिवार की जिम्मेदारी
TV Actresses Working From Childhood: टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने कम उम्र में ही परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली थी। इस लिस्ट में जन्नत जुबैर से लेकर अश्नूर कौर तक शामिल हैं।
बेहद कम उम्र से ही पैसे कमाने लगीं ये टीवी हसीनाएं
TV Actresses Working From Childhood: अक्सर परिवार की जिम्मेदारी या पैसे कमाने का काम इंसान बड़ी उम्र में करता है, जब वह अपनी पढ़ाई पूरी कर लेता है या फिर समझदार हो जाता है। लेकिन हमारी टीवी की कई हसीनाएं ऐसी रहीं जिन्होंने बेहद कम उम्र से ही परिवार की जिम्मेदारी उठानी शुरू कर दी। उन्होंने बचपन का गला घोंटकर काम करना शुरू किया और छोटी सी उम्र में ही अच्छे-खासे पैसे कमाने लगीं। इस लिस्ट में जन्नत जुबैर से लेकर अश्नूर कौर तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन हसीनाओं पर-और पढ़ें
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair)
जन्नत जुबैर ने बेहद छोटी सी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। वह 'फुलवा' जैसे शो में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईं। आज उन्होंने अपने दम पर घर और कार खरीदी हैं।
अश्नूर कौर (Ashnoor Kaur)
अश्नूर कौर ने भी छोटी सी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। 'महाभारत' और 'झांसी की रानी' जैसे शो में वह बहुत छोटी हैं। उन्होंने 'साथिया' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भी बखूबी काम किया है।
सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)
सुंबुल तौकीर खान ने बेहद कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। वह चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर 'जोधा अकबर' में भी नजर आई थीं। सुंबुल ने अभी भी परिवार की जिम्मेदारी कंधे पर उठाई हुई है।
अनुष्का सेन (Anushka Sen)
अनुष्का सेन ने 'बालवीर' जैसे शो में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। उन्होंने कम उम्र से ही पैसे कमाने शुरू कर दिये थे। आज वह विदेशों में भी नाम कमा रही हैं।
आशिका भाटिया (Aashika Bhatia)
आशिका भाटिया ने भी कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। वह 'मीरा', 'परवरिश' जैसे कई शोज में नजर आईं। यहां तक कि आशिका ने सलमान खान की 'प्रेम रतन धन पायो' में भी काम किया था।
अदिति भाटिया (Aditi Bhatia)
अदिति भाटिया ने भी बहुत कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। वह विज्ञापन और बॉलीवुड मूवीज में भी हाथ आजमा चुकी हैं। 'ये है मोहब्बतें' में उन्होंने रूही बनकर सबका खूब दिल जीता।
रुहानिका धवन (Ruhanika Dhawan)
रुहानिका धवन को लोग रूही के नाम से खूब जानते हैं। वह कम उम्र में ही 'ये है मोहब्बतें' में नजर आई थीं। आज अपने दम पर उन्होंने कार भी खरीदी है।
रीम शेख (Reem Shaikh)
रीम शेख ने भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई टीवी शोज में काम किया है। उन्होंने बच्चे के तौर पर तो सबका दिल जीता ही। वहीं अब भी वह अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करती नजर आती हैं।
अवनीत कौर (Avneet Kaur)
अवनीतक कौर ने सबसे पहले 'डांस इंडिया डांस लिटल मास्टर' में कदम रखा था। वह बेहद कम उम्र में ही सबके दिलों पर छा गई थीं। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज में हाथ आजमाया।
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited