जवानी चढ़ते ही बदला TV के इन 9 चाइल्ड आर्टिस्ट का रंग-रूप, फोटो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

TV Top 9 Child Artist Shocking Transformation: टीवी के कई चाइल्ड आर्टिस्ट ऐसे हैं जो वक्त के साथ-साथ पूरी तरह बदल गए। उनका बदला हुआ रंग रूप देख किसी को भी यकीन नहीं होगा।

जवानी चढ़ते ही बदला TV के इन 9 चाइल्ड आर्टिस्ट का रंग-रूप
01 / 10

जवानी चढ़ते ही बदला TV के इन 9 चाइल्ड आर्टिस्ट का रंग-रूप

TV Top 9 Child Artist Shocking Transformation: टीवी की दुनिया ने हमें कई कलाकार ऐसे दिये हैं, जिनकी जगह आज भी कोई नहीं ले पाया है। चाहे वह श्वेता तिवारी हो या फिर रुपाली गांगुली। लेकिन इन कलाकारों के साथ-साथ टीवी के कुछ चाइल्ड आर्टिस्ट भी ऐसे हैं, जिनका सिक्का आज भी छोटे पर्दे पर खूब चलता है। हालांकि वक्त के साथ-साथ उनका रंग-रूप पूरी तरह बदल गया है। चाहे वह 'शका लका बुम-बुम' के किंशुक वैद्य हों या फिर 'फुलवा' की जन्नत जुबैर। उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख कोई भी हैरान रह जाएगा। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन चाइल्ड आर्टिस्ट के ट्रांसफॉर्मेशन पर-और पढ़ें

रजत टोकस Rajat Tokas
02 / 10

रजत टोकस (Rajat Tokas)

पृथ्वीराज चौहान और 'धर्म-वीर' के जरिए सबके दिलों को जीतने वाले रजत टोकस का ट्रांसफॉर्मेशन देख कोई भी हैरान रह जाएगा। 'जोधा अकबर' के जरिए भी उन्होंने लोगों का खूब दिल जीता।

अश्नूर कौर Ashnoor Kaur
03 / 10

अश्नूर कौर (Ashnoor Kaur)

अश्नूर कौर का ट्रांसफॉर्मेशन किसी को भी हैरान कर सकता है। वह बचपन में तो क्यूट थीं ही, लेकिन अब उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। वह 'महाभारत' से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आ चुकी हैं।

जन्नत जुबैर Jannat Zubair
04 / 10

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair)

'फुलवा' एक्ट्रेस जन्नत जुबैर के ट्रांसफॉर्मेशन की तो क्या ही बात कहें। एक्ट्रेस की खूबसूरती दिन पर दिन और बढ़ती जा रही है। बता दें कि वह सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टीवी एक्ट्रेस हैं।

सिद्धार्थ निगम Sidharth Nigam
05 / 10

सिद्धार्थ निगम (Sidharth Nigam)

'सिद्धार्थ निगम' ने भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी पर कदम रखा था। धीरे-धीरे उन्होंने बॉलीवुड में भी अपने पैर जमाने की कोशिश की। सिद्धार्थ निगम वक्त के साथ-साथ और हैंडसम होते जा रहे हैं।

झनक शुक्ला Jhanak Shukla
06 / 10

झनक शुक्ला (Jhanak Shukla)

'करिश्मा का करिश्मा' एक्ट्रेस झनक शुक्ला वक्त के साथ-साथ बेहद बदल गई हैं। झनक शुक्ला अब टीवी और एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।

रुहानिका धवन Ruhanika Dhawan
07 / 10

रुहानिका धवन (Ruhanika Dhawan)

'ये है मोहब्बतें' की रूही यानी रुहानिका धवन अब काफी बड़ी हो गई हैं और बेहद खूबसूरत भी हो गई हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।

अनुष्का सेन Anushka Sen
08 / 10

अनुष्का सेन (Anushka Sen)

'बालवीर' से सबके दिलों में जगह बनाने वाली अनुष्का सेन अब जानी-मानी एक्ट्रेस बन चुकी हैं। उन्होंने कोरियन ड्रामे में भी हाथ आजमाया है।

भावेश बालचंदानी Bhavesh Balchandani
09 / 10

भावेश बालचंदानी (Bhavesh Balchandani)

'वीरा' एक्टर भावेश बालचंदानी भी वक्त के साथ-साथ बहुत बदल चुके हैं। वह धीरे-धीरे अब बॉलीवुड में हाथ आजमाने की कोशिश कर रहे हैं।

किंशुक वैद्य Kinshuk Vaidya
10 / 10

किंशुक वैद्य (Kinshuk Vaidya)

'शका लका बुम-बुम' एक्टर किंशुक वैद्य ने संजू बनकर सबका खूब दिल जीता था। अब उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखें तो वह हैंडसम हंक बन चुके हैं। वह कई सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं, जिसमें 'वो तो है अलबेला' और 'जात न पूछो प्रेम की' शामिल हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited