कम उम्र में ही पार्टी-क्लब की दुनिया में रंगे ये 7 टीवी एक्ट्रेस , मां-बाप की कमाई को लगाई आग
ग्लैमर की दुनिया में लेट नाइट पार्टी और क्लब का चलन बहुत आम है। इससे न तो टीवी स्टार्स और न ही बॉलीवुड स्टार्स अछूते रहे हैं। वहीं टीवी के कुछ चाइल्ड आर्टिस्ट भी इस दुनिया में जल्दी ही निकल पड़े। जब इन स्टार्स की पार्टी पिक्स आती हैं तो हर कोई हैरान हो जाता है कि इतनी कम उम्र में पार्टी करना सही नहीं है।
पार्टी एनिमल हैं टीवी के ये चाइल्ड आर्टिस्ट
जन्नत ज़ुबैर से लेकर रीम शेख तक टीवी के ये चाइल्ड आर्टिस्ट जिन्होंने बतौर चाइल्ड किरदार से अपने करियर की शुरुआत की , ये स्टार्स कम उम्र में ही काम में इतना व्यस्त हो गए कि पढ़ाई को छोड़ स्टार्स की पार्टियों का हिस्सा बनने लगे। जब इन स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती है तो फैंस हैरान हो जाते हैं कि इतनी कम उम्र में ये कलाकार पैसे बर्बाद कर रहे हैं।
रीम शेख ( Reem Shaikh)
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रीम शेख ने कई हिट शो में काम किया बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली रीम आज टीवी का बड़ा नाम बन गई है। रीम की उम्र महज 22 साल है और वह हाई प्रोफाइल पार्टियों का हिस्सा रहती हैं।
जन्नत ज़ुबैर
टीवी से सोशल मीडिया क्वीन बनी जन्नत ज़ुबैर हाल ही में लाफ्टर शेफ शो में नजर आई थी। जन्नत और रीम शेख अक्सर साथ में पार्टी करती नजर आती हैं। जन्नत की उम्र महज 23 साल है।
अशनुर कौर ( Ashnoor Kaur)
अशनुर कौर ने सोशल मीडिया के साथ-साथ टीवी से भी अपना नाम कमाया है। अशनुर केवल 20 साल की हैं और वह अक्सर बड़ी-बड़ी पार्टियों में नजर आती हैं।
आशिका भाटिया ( Ashika Bhatia)
एक्ट्रेस आशिका भाटिया आखिरी बार बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई थी। आशिका भाटिया ने कई हिट टीवी शो में काम किया जिस वजह से वह कम उम्र में ही पढ़ाई से दूर होकर काम और पार्टी में लग गई।
अनुष्का सेन ( Anushka Sen)
बलवीर फ़ेम अनुष्का सेन अपने करियर को चमकाने के लिए खूब मेहनत कर रही है। वहीं बाकी स्टार्स के साथ उन्हें पार्टी में भी देखा जाता है। वह महज 22 साल की हैं जिन्होंने बेहद कम उम्र में पार्टी शुरू कर दी थी।
अविका गौर ( Avika Gor)
टीवी की आनंदी अविका गौर को उनके शानदार काम के लिए जाना जाता है। अविका गौर ने बेशक कई टीवी शो में काम किया लेकिन उन्हें आज भी बतौर आनंदी ही याद किया जाता है। अविका गौर ने भी बेहद कम उम्र में पार्टियों में शामिल होना शुरू कर दिया था।
अहसास चन्ना ( Ahsas Channa)
अहसास टीवी का जाना-माना नाम है वह सोशल मीडिया क्वीन भी है। अहसास ने बेहद कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। जिस वजह से कम उम्र में ही पार्टियों का हिस्सा भी बनने लगी थी।
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
Snake Dream Meaning in Hindi: बार-बार संपने में आता है सांप तो ये शुभ है या अशुभ? जानें क्या कहता है सांप का सपना
आंख में कजरा बालों में गजरा लगाए दीपिका पादुकोण ने ली शाही एंट्री तो धड़का फैंस का दिल, गोद में 1 महीने की दुआ को ढूंढते रह गए लोग
भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशन की करें सैर, भूल जाओगे शिमला-मनाली, नहीं जाओगे तो पछताओगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited