सात फेरों से पहले लिव इन रिलेशनशिप का स्वाद चख चुके हैं ये TV कपल्स, अब जैस्मिन और अली ने भी उठाया कदम

TV Couples Lived in Live-in Relationship Before Wedding: हाल ही में अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने फैंस को बताया की वो शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहेंगे। ये पहली बार नहीं इन दोनों से पहले कई टीवी के कपल शादी से पहले एक छत के नीचे रह चुके हैं।

शादी से पहले एक ही छत के नीचे रह चुके हैं ये 8 टीवी कपल्स
01 / 07

शादी से पहले एक ही छत के नीचे रह चुके हैं ये 8 टीवी कपल्स

TV Couples Lived in Live-in Relationship Before Wedding: टीवी दुनिया में आए दिन नए कपल बनते हैं तो पुराने टूट जाते हैं। वहीं कुछ कपल बिना शादी के ही एक ही छत के नीच रहकर रिश्ते को मजबूत कर रहे हैं। हाल ही में अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने भी लिव इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया है। ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन टीवी कपल्स के नाम जो बिना शादी किये एक छत के नीच रह रहे हैं।

सनम जौहर-एबीगेल पांडे Sanam Johar-Abigail Pande
02 / 07

सनम जौहर-एबीगेल पांडे (Sanam Johar-Abigail Pande)

इस लिस्ट में 'गुम है किसी के प्यार में' फ़ेम सनम जौहर और उनकी गर्लफ्रेंड एबीगेल पांडे का नाम भी शामिल है। 10 साल से दोनों बिना शादी किये साथ रह रहे हैं। कपल का कहना है की उन्हे कानूनी शादी की जरूरत नहीं है।

Ashlesha Sawant -Sandeep Baswana
03 / 07

Ashlesha Sawant -Sandeep Baswana

पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा Paras Chhabra-Mahira Sharma
04 / 07

पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा (Paras Chhabra-Mahira Sharma)

बिग बॉस 13 से शुरू हुई पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की प्रेम कहानी का दी एंड हो चुका है। हालांकि ऐसी खबरें हैं की अपने 3 साल से ज्यादा के रिलेशन में दोनों बिना शादी के एक ही छत के नीचे रहते थे।

एजाज खान-पवित्रा पुनिया Eijaz Khan-Pavitra Punia
05 / 07

एजाज खान-पवित्रा पुनिया (Eijaz Khan-Pavitra Punia)

बिग बॉस 14 के दौरान एजाज खान और पवित्रा पुनिया की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। शो खत्म होने के बाद दोनों ने सगाई कर एक साथ बिना शादी के रहे। हालांकि पिछले साल एजाज और पवित्रा का ब्रेकअप हो गया।

हिना खान-रॉकी जायसवाल Hina Khan-Rocky Jaiswal
06 / 07

हिना खान-रॉकी जायसवाल (Hina Khan-Rocky Jaiswal)

ऐसा कहा जाता है की हिना खान और रॉकी जायसवाल एक साथ एक ही छत के नीच रहते हैं। दोनों का मानना है की शादी के बिना भी वो खुश हैं, बता दें हिना थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी तब रॉकी उन्ही के साथ चट्टान बन खड़े रहे।

अली गोनी-जैस्मिन भसीन Aly Goni-Jasmin Bhasin
07 / 07

अली गोनी-जैस्मिन भसीन (Aly Goni-Jasmin Bhasin)

हाल ही में अपने वलॉग के जरिए अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने फैंस को सप्राइज़ दिया की वो दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले हैं। दोनों ने 6 बीएचके घर में खरीद लिया है जिसमें वो जल्द ही शिफ्ट होंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited