मांस-मच्छी के बगैर एक दिन नहीं चलता इन 8 TV सितारों का गुजारा, साग-सब्जी को देख सड़ा लेते हैं मुंह
Jasmin Bhasin To These 8 TV Stars Are Hardcore Non Vegetarian: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो नॉन वेज खाने के काफी शौकीन हैं। इस लिस्ट में जैस्मिन भसीन से लेकर शालीन भनोट तक का नाम शामिल है।

चिकन-मटन के बगैर नहीं रह सकते ये 8 टीवी सितारे
Jasmin Bhasin To These 8 TV Stars Are Hardcore Non Vegetarian: टीवी में बहुत से सितारे ऐसे हैं जो नॉनवेज से दस कोस की दूरी बनाकर रहते हैं और केवल शाकाहारी खाना खाकर जिंदगी गुजार रहे हैं। लेकिन इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको उन सितारों से रूबरू कराएंगे, जिनका चिकन-मटन के बगैर गुजारा ही नहीं होता है। उनका बस चले तो वो दोनों वक्त चिकन-मटन खाएं। इस लिस्ट में जैस्मिन भसीन से लेकर शालीन भनोट तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-

शालीन भनोट (Shalin Bhanot)
शालीन भनोट नॉनवेज के काफी शौकीन हैं। लेकिन उन्हें एक ऐसी बीमारी भी है, जिसमें उन्हें दोनों वक्त चिकन खाना होता है। शालीन भनोट को बिग बॉस 16 में भी अक्सर चिकन के लिए लड़ते देखा गया है।

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन खाने-पीने की खूब शौकीन हैं। एक्ट्रेस को नॉनवेज फूड इस कदर पसंद है कि जब बिग बॉस 14 में उन्हें चिकन-मटन नहीं मिल रहा था तो उन्होंने सबके सामने शिकायत कर दी थी।

अली गोनी (Aly Goni)
टीवी एक्टर अली गोनी खाने के शौकीन तो हैं ही, साथ ही एक जबरदस्त कुक भी हैं। अली गोनी चिकन-मटन के काफी शौकीन हैं और खास बात तो यह है कि उन्हें ये सब बनाने भी आता है।

टीना दत्ता (Tina Datta)
टीना दत्ता ने खुद इस बात को जाहिर किया है कि बंगाली होने के नाते वह हार्ड कोर नॉनवेजिटेरियन हैं। उन्हें चिकन और मटन खाना बेहद पसंद है। बता दें कि टीना दत्ता को कुकिंग भी आती है।

फराह खान (Farah Khan)
खाने-पीने के मामले में फराह खान भी बेहद आगे हैं। उन्हें नॉनवेज बहुत पसंद है। खासकर उनका यखनी पुलाव और फ्राइड चिकन तो उनके दोस्तों में भी मशहूर है।

मुनव्वर फारूकी
मुनव्वर फारूकी ने अपने अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। मुनव्वर फारूकी को भी नॉनवेज खाना बेहद पसंद है। अपने एक इंटरव्यू में मुनव्वर फारूकी ने फेवरेट रेस्त्रां के नाम भी बताए थे, जहां जाकर वह नॉनवेज का लुत्फ उठाते हैं।

उर्फी जावेद (Urfi Javed)
खाने-पीने के मामले में उर्फी जावेद भी कुछ कम नहीं हैं। वह नॉनवेज की शौकीन तो हैं ही, साथ ही उन्हें चिकन कोर्मा और बिरयानी जैसी चीजें बनानी भी आती हैं। खुद उर्फी की मम्मी ने भी बताया था कि एक्ट्रेस खाना अच्छा बनाती हैं।

करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)
नॉनवेज के शौकीन तो करण वीर मेहरा भी खूब हैं। "बिग बॉस 18' में उनका एक भी दिन अंडे के बगैर नहीं गुजरता था। वहीं जब चिकन मिल जाए तो एक्टर की खुशी अलग ही लेवल पर होती थी।
ये है कानपुर का गोवा, नजारा देख झूम उठेगा दिल
Jul 3, 2025

टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-7 भारतीय, किस पायदान पर पहुंचे गिल

ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बना 38 वर्षीय खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के सामने कटाई नाक

12वीं के बाद नौकरी के लिए बेस्ट हैं ये 5 डिप्लोमा कोर्स, मिलेगी लाखों वाली नौकरी

अंडर -19 के इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जल्द हो सकती है एंट्री

10 दिन दक्षिण भारत घूमेंगे आप, तिरुपति से रामेश्वरम तक के होंगे दर्शन, देखें IRCTC का ये शानदार टूर पैकेज

Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए अगले महीने भारत आ सकती है पाकिस्तान हॉकी टीम

ताज पहने नहीं जाते-उन्हें कमाया जाता है...शुभमन गिल को रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के लिए युवराज सिंह ने दिल खोलकर दी बधाई

जुलाई में जन्नत बन जाता है भारत का ये शहर, बरसात की बूंंद पड़ते ही वादियां दिखती हैं स्वर्ग से भी सुंदर

IND vs ENG 2nd Test day 2 Highlights: कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, इंग्लैंड ने 77 रन पर गंवाए 3 विकेट

Bihar : देह व्यापार के दलदल में फंसी थीं लड़कियां, 271 का रेस्क्यू; 506 लड़के भी शोषण मुक्त
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited