मांस-मच्छी के बगैर एक दिन नहीं चलता इन 8 TV सितारों का गुजारा, साग-सब्जी को देख सड़ा लेते हैं मुंह

Jasmin Bhasin To These 8 TV Stars Are Hardcore Non Vegetarian: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो नॉन वेज खाने के काफी शौकीन हैं। इस लिस्ट में जैस्मिन भसीन से लेकर शालीन भनोट तक का नाम शामिल है।

चिकन-मटन के बगैर नहीं रह सकते ये 8 टीवी सितारे
01 / 09

चिकन-मटन के बगैर नहीं रह सकते ये 8 टीवी सितारे

Jasmin Bhasin To These 8 TV Stars Are Hardcore Non Vegetarian: टीवी में बहुत से सितारे ऐसे हैं जो नॉनवेज से दस कोस की दूरी बनाकर रहते हैं और केवल शाकाहारी खाना खाकर जिंदगी गुजार रहे हैं। लेकिन इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको उन सितारों से रूबरू कराएंगे, जिनका चिकन-मटन के बगैर गुजारा ही नहीं होता है। उनका बस चले तो वो दोनों वक्त चिकन-मटन खाएं। इस लिस्ट में जैस्मिन भसीन से लेकर शालीन भनोट तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-

शालीन भनोट Shalin Bhanot
02 / 09

शालीन भनोट (Shalin Bhanot)

शालीन भनोट नॉनवेज के काफी शौकीन हैं। लेकिन उन्हें एक ऐसी बीमारी भी है, जिसमें उन्हें दोनों वक्त चिकन खाना होता है। शालीन भनोट को बिग बॉस 16 में भी अक्सर चिकन के लिए लड़ते देखा गया है।

जैस्मिन भसीन Jasmin Bhasin
03 / 09

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन खाने-पीने की खूब शौकीन हैं। एक्ट्रेस को नॉनवेज फूड इस कदर पसंद है कि जब बिग बॉस 14 में उन्हें चिकन-मटन नहीं मिल रहा था तो उन्होंने सबके सामने शिकायत कर दी थी।

अली गोनी Aly Goni
04 / 09

अली गोनी (Aly Goni)

टीवी एक्टर अली गोनी खाने के शौकीन तो हैं ही, साथ ही एक जबरदस्त कुक भी हैं। अली गोनी चिकन-मटन के काफी शौकीन हैं और खास बात तो यह है कि उन्हें ये सब बनाने भी आता है।

टीना दत्ता Tina Datta
05 / 09

टीना दत्ता (Tina Datta)

टीना दत्ता ने खुद इस बात को जाहिर किया है कि बंगाली होने के नाते वह हार्ड कोर नॉनवेजिटेरियन हैं। उन्हें चिकन और मटन खाना बेहद पसंद है। बता दें कि टीना दत्ता को कुकिंग भी आती है।

फराह खान Farah Khan
06 / 09

फराह खान (Farah Khan)

खाने-पीने के मामले में फराह खान भी बेहद आगे हैं। उन्हें नॉनवेज बहुत पसंद है। खासकर उनका यखनी पुलाव और फ्राइड चिकन तो उनके दोस्तों में भी मशहूर है।

मुनव्वर फारूकी
07 / 09

मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी ने अपने अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। मुनव्वर फारूकी को भी नॉनवेज खाना बेहद पसंद है। अपने एक इंटरव्यू में मुनव्वर फारूकी ने फेवरेट रेस्त्रां के नाम भी बताए थे, जहां जाकर वह नॉनवेज का लुत्फ उठाते हैं।

उर्फी जावेद Urfi Javed
08 / 09

उर्फी जावेद (Urfi Javed)

खाने-पीने के मामले में उर्फी जावेद भी कुछ कम नहीं हैं। वह नॉनवेज की शौकीन तो हैं ही, साथ ही उन्हें चिकन कोर्मा और बिरयानी जैसी चीजें बनानी भी आती हैं। खुद उर्फी की मम्मी ने भी बताया था कि एक्ट्रेस खाना अच्छा बनाती हैं।

करण वीर मेहरा Karan Veer Mehra
09 / 09

करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)

नॉनवेज के शौकीन तो करण वीर मेहरा भी खूब हैं। "बिग बॉस 18' में उनका एक भी दिन अंडे के बगैर नहीं गुजरता था। वहीं जब चिकन मिल जाए तो एक्टर की खुशी अलग ही लेवल पर होती थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited