​Jaya Bachchan का विवादों से रहा है पुराना नाता, कभी पैपराजी पर निकाली भड़ास तो कभी नातिन को दी अजीबो-गरीब सलाह​

Jaya Bachchan 5 Big Controversy : बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन आज अपना 76वां जन्मदिन मना रही है। बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली जया को आज कौन है जो नहीं जानता। फिल्मों से लेकर राजनीति तक में जया मेहनत से अपना नाम कमाया है। एक्ट्रेस का विवादों से गहरा नाता है, उनके गुस्से से पैपराजी भी डर जाते हैं। आइए आपको बताते हैं जया के अब तक के विवादित किस्से

विवादों में रहती हैं जया बच्चन
01 / 08

विवादों में रहती हैं जया बच्चन

बॉलीवुड अदाकारा और पॉपुलर नेता जया बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रही है। एक्ट्रेस ने जीवन के 80वें पड़ाव में कदम रख दिया है। उन्हें इंडस्ट्री में काम करते हुए लंबा समय हो गया है। बच्चन परिवार की शान जया बच्चन अपने बयानों से लेकर फैंस के बीच वायरल रहती हैं। उनका गुस्सैल बर्ताव कई बार फैंस को पसंद भी नहीं आता जिस वजह से वह कई बार ट्रोल हो जाती हैं। पैपराजी और जया का 36 का आंकड़ा कहा जाता है क्योंकि जया मीडिया को बहुत कम पसंद करती है। इसी के साथ उनके कई ऐसे बयान हैं जिनकी वजह से वह विवादों से घिरी रहती हैं। आइए आपको बताते हैं जया बच्चन के कुछ वायरल बयान। और पढ़ें

जया बच्चन का आज जन्मदिन
02 / 08

जया बच्चन का आज जन्मदिन

बॉलीवुड अदाकारा जया बच्चन आज अपना 76 वां जन्मदिन मना रही है। उम्र के 80वें पड़ाव में आकर जया आज भी फिल्मों और राजनीति में एक्टिव है। एक्ट्रेस पार्टी से लेकर फैमिली इवेंट में हर जगह स्पॉट होती हैं। वह अपने बयानों से हर जगह चर्चा में बनी रहती है।

बेटे की फिल्म को बताया बकवास
03 / 08

बेटे की फिल्म को बताया बकवास

जया बच्चन ने संसद में कई बार ऐसे बयान दिए, जिससे हंगामा खड़ा हो गया। शाहरुख खान-अभिषेक बच्चन की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर आई तब वह जया को पसंद नहीं आई और उसे बकवास बताया था। जया की इस टिप्पणी से विवाद हो गया था और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था।

ऐश्वर्या के लिए लड़ी
04 / 08

ऐश्वर्या के लिए लड़ी

यह उस समय की बात है जब जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन सुभाष घई की पार्टी से जा रहे थे। पैपराजी ने ऐश्वर्या को ऐश कहकर बुलाया था, मीडिया के मुंह से ऐश सुनकर जया को गुस्सा आ गया और उन्होंने फटकार लगा दी। जय ने कहा कि ऐश-ऐश क्या कह रहे हो तुम्हारी क्लास में पढ़ती है क्या।

फैंस पर आया गुस्सा
05 / 08

फैंस पर आया गुस्सा

जया बच्चन कई बार मीडिया और फैंस पर भड़क चुकी हैं, मीडिया को जया बदतमीज कहकर बुलाती है । एक बार जया ने मीडिया को जानवर की तरह बर्ताव करने वाले बोल दिया था। वहीं एक फैन ने उनके साथ सेल्फ़ी लेने की कोशिश की जिसपर जया को गुस्सा आ गया था और फटकार लगा दी थी।

नातिन नव्या को दी ये सलाह
06 / 08

नातिन नव्या को दी ये सलाह

जया बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता नंदा और नव्या नंदा की पॉडकास्ट में अपनी नातिन को रिश्तों पर सलाह दी थी। जया ने नव्या को कहा था कि तुम्हें अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करनी चाहिए , अगर तुम शादी से पहले भी बच्चा कर लो तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। जया के इस बयान से खूब हंगामा हुआ था।

जया की गलती पर अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी
07 / 08

जया की गलती पर अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी

प्रियंका चोपड़ा ने जब 'द्रोण ' फिल्म के प्रोमोशन के दौरान हिन्दी में बात की तो जया ने उनका पक्ष लेते हुए टिप्पणी की थी। जया ने कहा था कि हम उत्तर प्रदेश के हैं आप हिन्दी में बात करिए और महाराष्ट्र वाले माफ करें। जया की इस बयान से राज ठाकरे भड़क गए थे ।

इन फिल्मों से मिली पहचान
08 / 08

इन फिल्मों से मिली पहचान

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था। एक्ट्रेस ने बिग बी के साथ कई हिट फिल्में दी जिसमें शामिल है जंजीर, सिलसिला, शोले शामिल है। जया हाल ही में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited