​Jaya Bachchan का विवादों से रहा है पुराना नाता, कभी पैपराजी पर निकाली भड़ास तो कभी नातिन को दी अजीबो-गरीब सलाह​

Jaya Bachchan 5 Big Controversy : बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन आज अपना 76वां जन्मदिन मना रही है। बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली जया को आज कौन है जो नहीं जानता। फिल्मों से लेकर राजनीति तक में जया मेहनत से अपना नाम कमाया है। एक्ट्रेस का विवादों से गहरा नाता है, उनके गुस्से से पैपराजी भी डर जाते हैं। आइए आपको बताते हैं जया के अब तक के विवादित किस्से

01 / 08
Share

विवादों में रहती हैं जया बच्चन

बॉलीवुड अदाकारा और पॉपुलर नेता जया बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रही है। एक्ट्रेस ने जीवन के 80वें पड़ाव में कदम रख दिया है। उन्हें इंडस्ट्री में काम करते हुए लंबा समय हो गया है। बच्चन परिवार की शान जया बच्चन अपने बयानों से लेकर फैंस के बीच वायरल रहती हैं। उनका गुस्सैल बर्ताव कई बार फैंस को पसंद भी नहीं आता जिस वजह से वह कई बार ट्रोल हो जाती हैं। पैपराजी और जया का 36 का आंकड़ा कहा जाता है क्योंकि जया मीडिया को बहुत कम पसंद करती है। इसी के साथ उनके कई ऐसे बयान हैं जिनकी वजह से वह विवादों से घिरी रहती हैं। आइए आपको बताते हैं जया बच्चन के कुछ वायरल बयान।

02 / 08
Share

जया बच्चन का आज जन्मदिन

बॉलीवुड अदाकारा जया बच्चन आज अपना 76 वां जन्मदिन मना रही है। उम्र के 80वें पड़ाव में आकर जया आज भी फिल्मों और राजनीति में एक्टिव है। एक्ट्रेस पार्टी से लेकर फैमिली इवेंट में हर जगह स्पॉट होती हैं। वह अपने बयानों से हर जगह चर्चा में बनी रहती है।

03 / 08
Share

बेटे की फिल्म को बताया बकवास

जया बच्चन ने संसद में कई बार ऐसे बयान दिए, जिससे हंगामा खड़ा हो गया। शाहरुख खान-अभिषेक बच्चन की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर आई तब वह जया को पसंद नहीं आई और उसे बकवास बताया था। जया की इस टिप्पणी से विवाद हो गया था और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था।

04 / 08
Share

ऐश्वर्या के लिए लड़ी

यह उस समय की बात है जब जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन सुभाष घई की पार्टी से जा रहे थे। पैपराजी ने ऐश्वर्या को ऐश कहकर बुलाया था, मीडिया के मुंह से ऐश सुनकर जया को गुस्सा आ गया और उन्होंने फटकार लगा दी। जय ने कहा कि ऐश-ऐश क्या कह रहे हो तुम्हारी क्लास में पढ़ती है क्या।

05 / 08
Share

फैंस पर आया गुस्सा

जया बच्चन कई बार मीडिया और फैंस पर भड़क चुकी हैं, मीडिया को जया बदतमीज कहकर बुलाती है । एक बार जया ने मीडिया को जानवर की तरह बर्ताव करने वाले बोल दिया था। वहीं एक फैन ने उनके साथ सेल्फ़ी लेने की कोशिश की जिसपर जया को गुस्सा आ गया था और फटकार लगा दी थी।

06 / 08
Share

नातिन नव्या को दी ये सलाह

जया बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता नंदा और नव्या नंदा की पॉडकास्ट में अपनी नातिन को रिश्तों पर सलाह दी थी। जया ने नव्या को कहा था कि तुम्हें अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करनी चाहिए , अगर तुम शादी से पहले भी बच्चा कर लो तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। जया के इस बयान से खूब हंगामा हुआ था।

07 / 08
Share

जया की गलती पर अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी

प्रियंका चोपड़ा ने जब 'द्रोण ' फिल्म के प्रोमोशन के दौरान हिन्दी में बात की तो जया ने उनका पक्ष लेते हुए टिप्पणी की थी। जया ने कहा था कि हम उत्तर प्रदेश के हैं आप हिन्दी में बात करिए और महाराष्ट्र वाले माफ करें। जया की इस बयान से राज ठाकरे भड़क गए थे ।

08 / 08
Share

इन फिल्मों से मिली पहचान

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था। एक्ट्रेस ने बिग बी के साथ कई हिट फिल्में दी जिसमें शामिल है जंजीर, सिलसिला, शोले शामिल है। जया हाल ही में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थी।