होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

अमिताभ बच्चन को देखते ही दिल बैठी थीं Jaya Bachchan, शादी को बीत गए हैं 50 साल

Jaya Bachchan-Amitabh Bachchan Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन आज 76 साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस ने 3 जून के दिन अमिताभ बच्चन के साथ शादी की थी। आइए इस कपल की लव स्टोरी पर डालें एक नजर...

अमिताभ बच्चन को देखते ही दिल बैठी थीं Jaya Bachchan शादी को बीत गए हैं 50 साल अमिताभ बच्चन को देखते ही दिल बैठी थीं Jaya Bachchan शादी को बीत गए हैं 50 साल
01 / 08
Share

अमिताभ बच्चन को देखते ही दिल बैठी थीं Jaya Bachchan, शादी को बीत गए हैं 50 साल

1970 में हुई थी जया-अमिताभ की पहली मुलाकात 1970 में हुई थी जया-अमिताभ की पहली मुलाकात
02 / 08
Share

1970 में हुई थी जया-अमिताभ की पहली मुलाकात

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की मुलाकात पहली बार 1970 में पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट के दौरान हुई थी। दोनों इस इवेंट में नजर आए थे।

03 / 08
Share

अमिताभ बच्चन से ज्यादा फेमस थीं जया

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 70 और 80 के दशक ने जया बच्चन एक सुपरस्टार थीं। वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन उन दिनों एक्टिंग की दुनिया में स्ट्रगल कर रहे थे।

04 / 08
Share

अमिताभ बच्चन से काफी इम्प्रेस थीं जया

एक इंटरव्यू के दौरान जया बच्चन ने खुद खुलासा करते हुए बताया था कि वो अमिताभ बच्चन से काफी इम्प्रेस थीं और जानती थीं कि वो हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं।

05 / 08
Share

एक नजर के सेट पर हुई प्रेम कहानी की शुरुआत

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी की शुरुआत फिल्म 'एक नजर' के सेट शुरू होने लगी थीं। दोनों धीरे-धीरे एक दूसरे से प्यार करने लगे थे।

06 / 08
Share

साथ में जया और अमिताभ ने साथ में की हैं फिल्में

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने शादी से पहले और उसके बाद एक साथ कई फिल्में की हैं, जिन्हें लोगों ने भी काफी पसंद किया था।

07 / 08
Share

3 जून 1973 को हुई थी जया और अमिताभ की शादी

कुछ सालों तक रिश्ते में रहने के बाद जया बच्चन ने 3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन से शादी कर ली थी। इस शादी से जया-अमिताभ को दो बच्चे हैं।

08 / 08
Share

शादी को गए हैं 50 साल

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की शादी को 50 साल हो गए हैं। दोनों अपनी इस शादीशुदा लाइफ में बेहद खुश हैं।