गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर लगाए रेखा को देख रो पड़ी थी जया बच्चन, अमिताभ बच्चन नहीं पोछा था एक भी आंसू

Rekha-Jaya Bachchan Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और जया बच्चन के बीच अमिताभ को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। एक बार तो जया रेखा को शादीशुदा महिला के लुक में देखने के बाद रो पड़ी थीं। तो चलिए जानते हैं क्या था पूरा किस्सा।

जब रेखा का शादीशुदा लुक को देख रो पड़ी थी जया बच्चन
01 / 07

जब रेखा का शादीशुदा लुक को देख रो पड़ी थी जया बच्चन

बॉलीवुड में रेखा और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी सबसे ज्यादा चर्चा में रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन जया से शादी के बाद भी रेखा संग अफेयर में थे। जिसको लेकर जया काफी परेशान रहा करती थी। जया बच्चन के रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर से जुड़े कई किस्से वायरल होते रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे हैं जब रेखा के शादीशुदा लुक को देखने के बाद जया बच्चन रो पड़ी थी। तो चलिए जानते हैं पूरा किस्सा क्या था।

जया-रेखा के बीच कई बार हुआ विवाद
02 / 07

जया-रेखा के बीच कई बार हुआ विवाद

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और जया बच्चन के बीच अमिताभ को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। एक बार तो जया बच्चन ने रेखा को थप्पड़ तक मार दिया था।

नीतू कपूर की शादी में ऐसे पहुंची थी रेखा
03 / 07

नीतू कपूर की शादी में ऐसे पहुंची थी रेखा

नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी में रेखा एक शादीशुदा महिला की तरह गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगाकर पहुंची थीं। रेखा के इस लुक को देखने के बाद वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए थे।

उड़ी थी अमिताभ संग शादी की अफवाह
04 / 07

उड़ी थी अमिताभ संग शादी की अफवाह

रेखा कपूर के इस लुक को देखने के बाद वहां मौजूद लोगों को लगने लगा था एक्ट्रेस और अमिताभ बच्चन ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है।

अमिताभ से बात करती आई थी नजर
05 / 07

अमिताभ से बात करती आई थी नजर

रेखा शादीशुदा महिला के लुक में फंक्शन में सीधा अमिताभ बच्चन से बात करने के लिए पहुंचे गई। जिसे देखने के बाद वहां मौजूद लोग तरह-तरह की बातें करने लगे।

रो पड़ी थी जय बच्चन
06 / 07

रो पड़ी थी जय बच्चन

रेखा को शादीशुदा महिला के लुक में अमिताभ बच्चन से बात करता देख रेखा अपने आंसू रोक नहीं पाईं। रेखा ने अपने लुक पर सफाई देते हुए कहा था कि वो सीधा शूटिंग से आई थी।

आज भी सिंदूर लगाती है रेखा
07 / 07

आज भी सिंदूर लगाती है रेखा

विधवा होने के बाद भी बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा आज भी अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं। सिंदूर लगाने को एक्ट्रेस ने अपने फैशन का हिस्सा बताया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited