जया ने एक ही थप्पड़ में उतार दिया था रेखा के सिर से आशिकी का भूत, तिलमिलाते रह गए थे अमिताभ बच्चन

Rekha-Jaya Bachchan Story: जया बच्चन और रेखा के बीच एक समय पर दोस्ती हुआ करती थी लेकिन अमिताभ बच्चन को लेकर दोनों में कभी नहीं बनी। एक बार तो इतना विवाद हो गया था कि जया बच्चन ने रेखा को थप्पड़ तक मार दिया था। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

जब सबके सामने जया ने रेखा को मारा था थप्पड़ कुछ नहीं कर पाए थे अमिताभ बच्चन
01 / 07

जब सबके सामने जया ने रेखा को मारा था थप्पड़, कुछ नहीं कर पाए थे अमिताभ बच्चन

Rekha-Jaya Bachchan Slap Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस का एक समय पर अमिताभ बच्चन संग अफेयर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन और रेखा का अफेयर शादी के बाद भी चला था। इसको लेकर जया बच्चन काफी नाराज थी। एक दफा ये नाराजगी इतनी बढ़ गई की जय बच्चन ने अमिताभ के सामने रेखा को जोरदार थप्पड़ मार दिया था। लेकिन इतना होने के बाद भी अमिताभ बच्चन कुछ कर नहीं पाए थे। तो चलिए जानते हैं ये पूरा किस्सा क्या था।

एक समय में थी रेखा-जया बच्चन की दोस्ती
02 / 07

एक समय में थी रेखा-जया बच्चन की दोस्ती

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और जया बच्चन एक समय के पर एक दूसरे की अच्छी दोस्त थी। रेखा जया को 'दीदी भाई' बोलती थी। लेकिन अमिताभ बच्चन की वजह से दोनों के बीच दूरियां आ गईं।

जया को पसंद नहीं था रेखा-अमिताभ का अफेयर
03 / 07

जया को पसंद नहीं था रेखा-अमिताभ का अफेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और अमिताभ बच्चन का अफेयर बॉलीवुड में काफी चर्चा में रहा था। जया बच्चन इसे एकदम पसंद नहीं करती थी। यहां तक की जया अमिताभ और रेखा को एक फिल्म में काम भी नहीं करने देती थी।

इस फिल्म को लेकर हुआ जया-रेखा के बीच विवाद
04 / 07

इस फिल्म को लेकर हुआ जया-रेखा के बीच विवाद

फिल्म 'राम बलराम' में प्रोड्यूसर टीटो टोनी रेखा और अमिताभ को साइन करने जा रहे थे, जब इसकी भनक जया को लगी तो उन्होंने रेखा की जगह जीनत अमान को कास्ट करने को कहा। लेकिन जया की बात न मानते हुए प्रोड्यूसर ने रेखा को अमिताभ के साथ कास्ट किया।क्योंकि रेखा इस फिल्म के लिए फ्री में काम करने के लिए तैयार हो गई थीं।

गुस्से में सेट पर पहुंची थी रेखा
05 / 07

गुस्से में सेट पर पहुंची थी रेखा

रेखा और अमिताभ बच्चन को फिल्म 'राम बलराम' में साथ में काम करना था। मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। लेकिन उसी दौरान जया गुस्से में फिल्म 'राम बलराम' सेट पर पहुंच गई।

जया ने रेखा को मारा थप्पड़
06 / 07

जया ने रेखा को मारा थप्पड़

रेखा और अमिताभ बच्चन को फिल्म 'राम बलराम' के सेट पर साथ देखने के बाद गुस्से से भरी जया ने एक्ट्रेस को जोरदार थप्पड़ मारा। इसे देखने के बाद वहां मौजूद लोग हैरान हो गए।

गुस्से में सेट से निकले अमिताभ
07 / 07

गुस्से में सेट से निकले अमिताभ

जया द्वारा रेखा को थप्पड़ मारने पर अमिताभ बच्चन गुस्से में वहां से निकल गए। लेकिन समय ने सारे घाव भर दिए अब अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अब एक खुशहाल लाइफ जी रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited