कथा वाचक से पहले डांसर थी Jaya Kishori, इस डांस रिएलिटी शो में दिखाया था जलवा
जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर, कथा वाचक के साथ-साथ वो एक अच्छी गायिका और शानदार डांसर हैं। बता दें जया किशोरी डांस रिऐलिटी शो बूगी वूगी का भी हिस्सा बन चुकी है। आइए जानते हैं जया किशोरी कब बनी थी इस डांस रिऐलिटी शो का हिस्सा और वो इस आगे अपना करियर क्यों नहीं बनाई।
कथा वाचक से पहले डांसर थी Jaya Kishori
जया किशोरी को आज के समय में कौन नहीं जानता है। उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होते है। जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर, कथा वाचक के साथ-साथ वो एक अच्छी गायिका और शानदार डांसर हैं। बता दें जया किशोरी डांस रिऐलिटी शो बूगी वूगी का भी हिस्सा बन चुकी है। आइए जानते हैं जया किशोरी कब बनी थी इस डांस रिऐलिटी शो का हिस्सा और वो इस आगे अपना करियर क्यों नहीं बनाई। आइए जानते हैं विस्तार से।
घर-घर में बनाई पहचान
जया किशोरी का जन्म कोलकाता में हुआ था। आज के समय में जया किशोरी की कथा के कारण घर-घर में पहचान बन गईं है, उन्हें बच्चा-बच्चा तक जानने लगा है।
रिऐलिटी शो बूगी-वूगी
जया किशोरी डांस रिऐलिटी शो बूगी-वूगी में भी आ चुकी हैं। इस दौरान बूगी-वूगी के जज जावेद जाफरी और उनके भाई नावेद जाफरी थे।
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया
जया किशोरी ने डांस रिऐलिटी शो बूगी वूगी में हिस्सा लिया था, जिस दौरान उन्होंने 'मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया' गाने पर डांस किया था।
गाना गाने का भी शौक
क्लासिकल डांसर के अलावा जया को बचपन से ही गाना गाने का भी बहुत शौक है। जिसकी झलक हमे डांस रिऐलिटी शो में देखने को मिली थी। उस दौरान जया ने जजों को एक भजन भी सुनाया था। इस दौरान जया केवल 11 साल की थी।
बचपन में थी काफी क्यूट
जया किशोरी का ये वीडियो यूट्यूब पर है, जो वायरल हो रहा है। जया किशोरी इस वीडियो में काफी क्यूट नजर आ रही हैं।
खाने में क्या पसंद है
डांस परफॉर्मेंस के बाद जया ने बताया था कि उन्हें खाने में बाजरे की रोटी खाना बहुत पसंद है। बचपन में जया किशोरी काफी गोल मटोल थी।
सिद्धिविनायक को गूगली वूगली वुश
जया किशोरी ने डांस रिऐलिटी शो बूगी-वूगी में बताया था कि उन्हें सिद्धिविनायक को गूगली वूगली वुश करना है। जया किशोरी को वेस्टर्न डांस का बहुत शौक था, लेकिन परिवार के कारण उन्हें क्लासिकल डांस करना पड़ा।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited