कथावचक से पहले डांसर थीं जया किशोरी! TV रियलिटी शो में जमकर लूटी थी वाहवाही

​कथावचक जया किशोरी इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। बता दें ऐसा कहा जा रहा कि जया किशोरी लाखों का चमड़े वाला बैग का इस्तेमाल करती हैं, जिसके बाद जया किशोरी और ज्यादा चर्चा में आ गई है। आइए जानते हैं कि जया किशोरी ने इस बारे में क्या कहा है और वो किस शो का हिस्सा रह चुकी हैं।

कथावचक से पहले डांसर थीं जया किशोरी TV रियलिटी शो में जमकर लूटी थी वाहवाही
01 / 08

कथावचक से पहले डांसर थीं जया किशोरी! TV रियलिटी शो में जमकर लूटी थी वाहवाही

कथावचक जया किशोरी इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। हाल ही में जया किशोरी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जया लाखों का बैग रखे नजर आ रही थी, जिसके बाद से वो और ज्यादा चर्चा में आ गई हैं। जया किशोरी ने अब इस बात पर सफाई दी है। बता दें जया ने कहा कि वो बैग चमड़े का नहीं है।आइए जानते हैं कि जया ने और क्या कहा है। चलिए जानते हैं कि कथावचक जया किशोरी किस टीवी शो में किस डांसिंग शो का हिस्सा बनी थीं। और पढ़ें

जया किशोरी के हाथों पर लाखों का बैग
02 / 08

जया किशोरी के हाथों पर लाखों का बैग

जया किशोरी हाल ही में चर्चा का विषय बन गई है। जया किशोरी हाल ही में लाखों के बैग के साथ स्पॉट हुई थी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था।

कस्टमाइज्ड फैब्रिक बेस्ड बैग
03 / 08

कस्टमाइज्ड फैब्रिक बेस्ड बैग

जया किशोरी ने इस बात पर सफाई देते हुए कहा कि ये बैग पूरी तरह से कस्टमाइज्ड फैब्रिक बेस्ड बैग है। इस बैग का वो कुछ सालों से इस्तेमाल कर रही हैं। इस बैग में चमड़े का यूज नहीं हुआ है।

दो लाख से ज्यादा का बैग
04 / 08

दो लाख से ज्यादा का बैग

ये तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस बैग की कीमत दो लाख से ज्यादा है। लोगों का कहना है कि इस बैग को बनाने के लिए गाय की चमड़ी का इस्तेमाल किया गया है।

डांस रियलिटी शो का हिस्सा
05 / 08

डांस रियलिटी शो का हिस्सा

जया किशोरी डांस रियलिटी शो 'बूगी वूगी' का हिस्सा बन चुकी है। जया किशोरी दूसरे सीजन में पार्टिसिपेट करती हुई नजर आईं थी।

क्लासिकल डांसर थीं जया किशोरी
06 / 08

क्लासिकल डांसर थीं जया किशोरी

रियलिटी शो 'बूगी वूगी' का उनका क्लासिकल डांस वीडियो और उनका शानदार इंट्रोडक्शन आज भी वायरल होता है। फैंस ने उनका वो वीडियो काफी पसंद किया था।

10 साल की उम्र में किया था पार्टिसिपेट
07 / 08

10 साल की उम्र में किया था पार्टिसिपेट

जया किशोरी जब 10 साल की थी तब उन्होंने उस शो में पार्टिसिपेट किया था। परिवार में हमेशा से ही धार्मिक माहौल था, जिस कारण वो इस लाइन में आगे नहीं बढ़ी।

कथाओं से काफी लोगों को मोटीवेट
08 / 08

कथाओं से काफी लोगों को मोटीवेट

जया किशोरी अपनी कथाओं से काफी लोगों को मोटीवेट भी करती हैं। लोग उनकी कथाओं को काफी पसंद करते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited