Jeh Ali Khan Birthday Party: जेह बाबा ने बर्थडे पार्टी में मारी टशन में एंट्री , पापा Ranbir की गोद में खेलती नजर आई नन्ही राहा
Jeh Ali Khan Birthday Party: करीना कपूर खान और सैफ अली खान का छोटा बेटे जेह आज पुरे तीन साल का हो गया है. पटौदी परिवार ने धूमधाम से बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया है. स्टारकिड की बर्थडे पार्टी की शुरुआत हो गई है. सभी स्टार्स ने पार्टी में एंट्री लेनी शुरू कर दी है. वहीं जेह अली खान ने पार्टी में बेहद सज-धजकर एंट्री ली. आइए आपको बताते हैं पार्टी में कौन-कौन आया है.
जेह की बर्थडे पार्टी हुई शुरू
करीना कपूर और सैफ अली खान आज अपने छोटे बेटे जेह अली खान का जन्मदिन मना रहे हैं. स्टार्स ने ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया है. जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार्स अपने बच्चों के साथ आ रहे हैं. पार्टी का वेन्यू बेहद प्यारा है. वहीं रणबीर कपूर से लेकर सोनम कपूर तक हर कोई पार्टी में एन्जॉय करने आ गया है. जेह पार्टी में काफी स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं बड़े भाई तैमूर भी पार्टी में अपने दोस्तों के साथ दिखाई दे रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं लेटेस्ट तस्वीरें
जेह की पार्टी
जेह अली खान की बर्थडे पार्टी के वेन्यू पर नजर डाले तो, गुब्बारों के साथ वेन्यू को सजाया गया है. पार्टी में सभी स्टार्स मस्ती करते नजर आ रहे हैं. रणबीर कपूर अपनी बेटी के साथ वहीं सोनम अपने बेटे के साथ दिखाई दे रही है.
करीना और सैफ
करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने एक साथ पार्टी में एंट्री ली. करीना ने जहाँ ग्रीन टॉप पहना था वहीं सैफ अली खान ग्रे कुर्ता-पजामा पहने नजर आए. इसी के साथ तैमूर अली खान अपने स्कूल के दोस्तों के साथ पार्टी में आए।
जेह की मस्ती
जेह पार्टी में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपने चेहरे पर स्पाइडर मैन का टैटू बनवाया है.
रणबीर की गोद में राहा
राहा कपूर रणबीर कपूर की गोद में खेलती नजर आ रही है. नन्ही गुड़िया ने नीले रंग की ड्रेस पहनी है. वह बेहद क्यूट स्माइल दे रही है.
जेह के मामू और नानी
जेह की बर्थडे पार्टी में मामू रणबीर कपूर ने अपनी भांजी के साथ एंट्री ली. रणबीर कपूर ब्लैक शर्ट और ब्राउन पैंट में बेहद स्मार्ट नजर आ रहे हैं. उनके साथ समारा शहानी येलो टॉप में बेहद प्यारी लग रही हैं. वहीं जेह-तैमूर की नानी भी पार्टी में दिखाई दी.
सोहा अली खान- कुणाल खेमू
जेह की बुआ सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी पार्टी में आ गए हैं. उनके साथ बेटी अनाया भी आ चुकी है.
सोनम कपूर-नेहा धूपिया
सोनम और नेहा बिर्थड़े पार्टी में नजर आई. दोनों एक्ट्रेस कूल लुक में पार्टी में दिखाई दी. नेहा की गोद में उनके बेटे को देखा जा सकता है.
सबा अली खान
जेह की बड़ी बुआ सबा अली खान भी पार्टी में आ गई हैं.
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited