छोटे पर्दे पर धाक जमाने के लिए लौट रहे हैं ये 10 TV सितारे, TRP से 'अनुपमा' को उखाड़ फेकेंगे बाहर
टीवी के हमारे चर्चित स्टार्स वापसी के लिए तैयार हैं। अपने नए प्रोजेक्ट के साथ वह छोटे पर्दे पर एक बार फिर से धाक जमाएंगे। इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहसिन खान तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-
छोटे पर्दे पर धाक जमाने के लिए लौट रहे हैं ये 10 TV सितारे, TRP से 'अनुपमा' को उखाड़ फेकेंगे बाहर
टीवी की दुनिया में सीरियल्स के साथ-साथ स्टार्स का भी आना-जाना लगा रहता है। कभी कोई स्टार शो छोड़कर करियर में ब्रेक ले लेता है तो कभी कोई नए प्रोजेक्ट के साथ धमाकेदार वापसी करता है। कुछ इसी तरह टीवी के हमारे चर्चित स्टार्स वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें लेकर अनुमान लग रहा है कि अपने नए प्रोजेक्ट के साथ वह छोटे पर्दे पर एक बार फिर से धाक जमाएंगे। इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहसिन खान तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-
नविका कोटिया
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस नविका कोटिया 'क्योंकि सास भी मां बहू बेटी होती है' में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। उनका यह शो इसी महीने शुरू होगा।
नेहा पेंडसे
मशहूर एक्ट्रेस नेहा पेंडसे भी टीवी की दुनिया में वापसी करेंगी। खबर है कि वह 'मे आई कम इन मैडम 2' में दिखाई देंगी। उनका यह शो 26 सितंबर से शुरू होगा।
मिष्कत वर्मा
टीवी एक्टर मिष्कत वर्मा भी लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं। वह सुंबुल तौकीर खान के साथ 'काव्या: एक जज्बा एक जुनून' में मुख्य भूमिका निभाते दिखेंगे।
अमनदीप सिद्धू
'चाशनी' सीरियल के फ्लॉप होने के बाद अमनदीप सिद्धू एक बार फिर पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। वह टीवी के हिट शो 'सौभाग्यवती भव:' के सीक्वल में दिखेंगी।
जेनिफर विंगेट
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को लेकर खबर है कि वह सोनी टीवी पर नए शो के साथ धमाकेदार वापसी करेंगी। उनके साथ विशाल आदित्य सिंह मुख्य भूमिका अदा करेंगे। हालांकि उनके प्रोजेक्ट का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
सुंबुल तौकीर खान
सुंबुल तौकीर खान 'काव्या' शो के जरिए सोनी टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं। इस शो में वह आईएएस के तौर पर नजर आने वाली हैं।
धीरज धूपर
धीरज धूपर 'सौभाग्यवती भव: 2' में मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे। इस शो में उनके साथ-साथ अमनदीप सिद्धू और करणवीर बोहरा भी मुख्य भूमिका निभाएंगे।
मोहसिन खान
मोहसिन खान को लेकर खबर थी कि वह 'मे आई कम इन मैडम 2' के लिए अप्रोच किये गए हैं और शो में लीड एक्टर की भूमिका अदा कर सकते हैं। हालांकि अभी तक इस मामले पर मोहसिन ने कोई चुप्पी नहीं तोड़ी।
पूजा गोर
पूजा गोर को लेकर खबर है कि वह छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि उनके शो का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि वह वापसी करने वाली हैं।
देवोलीन भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी ने 'दिल दियां गल्ला' में लीड एक्ट्रेस के तौर पर एंट्री मारी है। उन्होंने लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर कदम रखा है।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited