'न साथी-न सहारा' तलाक के बाद अकेलेपन में दिन काट रहे हैं ये टीवी स्टार्स, काम से बहला रहे अपना दिल

TV Stars Divorce: जेनिफर विंगेट से लेकर रश्मि देसाई तक टीवी के स्टार्स तलाक के बाद अकेले जीवन बीता रहे हैं। कोई काम के सहारे जी रहा है तो किसी को अकेलापन खा रहा है। अपने पार्टनर से दूर होने के बाद इन्होंने आजतक अपना घर नहीं बसाया ।

तलाक के बाद अकेली हैं ये हसीनाएं
01 / 09

तलाक के बाद अकेली हैं ये हसीनाएं

टीवी के इन हसीन एक्ट्रेस को प्यार में धोखा मिला था। शादी के बाद भी यह अपने रिश्ते को संभाल नहीं पाई। वहीं कुछ ऐसी एक्ट्रेस हैं जो आज भी शादी से उभर नहीं पाई हैं। इस लिस्ट में सारा खान से लेकर रश्मि देसाई का नाम शामिल है। अब ये हसीनाएं अकेले अपना जीवन काट रही हैं।

जेनिफर विंगेट  Jennifer Winget
02 / 09

​जेनिफर विंगेट ( Jennifer Winget) ​

जेनिफर ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी, करण से डाइवोर्स के बाद जेनिफर ने किसी दूसरे इंसान को अपनी लाइफ में आने नहीं दिया। हालांकि करण ने दूसरी शादी कर ली है।

श्वेता तिवारी  Shweta Tiwari
03 / 09

​श्वेता तिवारी ( Shweta Tiwari) ​

टीवी की हॉट एक्ट्रेस में से एक श्वेता तिवारी ने दो शादियां की लेकिन उनका रिश्ता किसी के साथ नहीं टीका, उनके दो बच्चें हैं और सिंगल मदर होकर अकेले लाइफ इन्जॉय कर रही हैं।

रश्मि देसाई  Rashmi Desai
04 / 09

​रश्मि देसाई ( Rashmi Desai) ​

उतरन एक्ट्रेस रश्मि की शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई नंदीश संधू से तलाक लेने के बाद अभिनेत्री अकेली रह रही है।

सारा खान  Sara Khan
05 / 09

​सारा खान ( Sara Khan) ​

टीवी एक्टर्स सारा खान अली मर्चेंट से रिश्ता तोड़ने के बाद सिंगलहुड एंजॉय कर रही हैं । हालांकि दोनों का रिश्ता बहुत अच्छा था लेकिन उन्होंने तलाक ले लिया।

स्नेहा वाघ  Sneha Wagh
06 / 09

​स्नेहा वाघ ( Sneha Wagh) ​

टीवी अदाकारा स्नेहा ने दो बार शादी की लेकिन दोनों ही शादी टिक नहीं पाई अब एक्ट्रेस अकेले जिंदगी काट रही हैं। उन्होंने दोबारा शादी करने का कोई प्लान नहीं बनाया।

वाहबिज दोराबजी
07 / 09

​वाहबिज दोराबजी​

वाहबिज ने विवियन डासना से शादी की थी अब दोनों का तलाक हो गया है। एक्ट्रेस का नाम उसके बाद किसी और के साथ नहीं जुड़ा।

डेलनाज ईरानी
08 / 09

​डेलनाज ईरानी​

डेलनाज ने राजीव पॉल से शादी की थी दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक पाया। अब एक्ट्रेस सिंगल हैं।

आमिर अली  Aamir Ali
09 / 09

​आमिर अली ( Aamir Ali) ​

आमिर ने हसीना संजीदा शेख से शादी की थी, दोनों का तलाक बुरे समय पर आकार हुआ था। तलाक के बाद उन्होंने अकेले रहने का फैसला किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited