तलाक का कड़वा घूंट पीकर इन TV हसीनाओं ने संवारी अपनी जिंदगी, आज ऐशों-आराम देख एक्स को होती है जलन

TV Actresses Living Luxury Life After Divorce: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने तलाक से खुद को टूटने नहीं दिया और अपनी जिंदगी ऐसी संवार ली कि लोग देखते रह गए। इस लिस्ट में जेनिफर विंगेट से लेकर श्वेता तिवारी तक शामिल हैं।

तलाक का कड़वा घूंट पीकर इन हसीनाओं ने संवारी अपनी जिंदगी
01 / 09

तलाक का कड़वा घूंट पीकर इन हसीनाओं ने संवारी अपनी जिंदगी

TV Actresses Living Luxury Life After Divorce: तलाक जिंदगी में एक ऐसा मोड़ होता है, जिसपर आकर इंसान बिल्कुल टूट या बिखर जाता है। जो इसमें संभल गया वो अपनी जिंदगी आसानी से जी लेता है, लेकिन जो नहीं संभल पाता, उसे जिंदगीभर का गम लग जाता है। लेकिन हमारी टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने तलाक के भंवर में खुद को उलझने नहीं दिया और इस मोड़ के बाद भी अपनी जिंदगी संवार ली। इस लिस्ट में श्वेता तिवारी से लेकर संजीदा शेख तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेस पर-और पढ़ें

रश्मि देसाई Rashami Desai
02 / 09

रश्मि देसाई (Rashami Desai)

तलाक के बाद रश्मि देसाई ने खुद को बखूबी संभाला हुआ है। उन्होंने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। अभी वह भले ही छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।

चारू असोपा Charu Asopa
03 / 09

चारू असोपा (Charu Asopa)

एक्ट्रेस चारू असोपा का भी राजीव सेन के साथ तलाक हुआ था। लेकिन तलाक के बाद एक्ट्रेस ने न केवल खुद को संभाला, बल्कि अपनी बेटी को भी पाल रही हैं।

जूही परमार Juhi Parmar
04 / 09

जूही परमार (Juhi Parmar)

एक्ट्रेस जूही परमार और सचिन श्रॉफ का तलाक हुए सालों बीत गए हैं। जहां सचिन ने दूसरी शादी कर ली है तो वहीं जूही परमार ने अकेले ही अपनी जिंदगी संवार ली। वह अपनी बेटी के साथ खुलकर जिंदगी जी रही हैं।

दीपशिखा नागपाल Deepshikha Nagpal
05 / 09

दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal)

दीपशिखा की एक नहीं बल्कि दो दो शादियां टूटी। लेकिन इसके बाद भी एक्ट्रेस ने चीजों को खुद पर हावी नहीं होने दिया। वह अब सिंगल रहकर लग्जरी लाइफ जी रही हैं।

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
06 / 09

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

श्वेता तिवारी की भी दो शादियां टूटी हैं। दोनों ही शादियों में श्वेता तिवारी को तकलीफ झेलनी पड़ी। लेकिन एक्ट्रेस ने इन सभी चीजों को दरकिनार कर अपनी और अपने बच्चों की जिंदगी संवारी। आज श्वेता तिवारी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं।

जेनिफर विंगेट Jennifer Winget
07 / 09

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)

जेनिफर विंगेट, करण सिंह ग्रोवर संग तलाक के बाद से अभी तक सिंगल हैं। जेनिफर ने तलाक का कड़वा घूंट पीकर अपना करियर संवारा और आज ऐश की जिंदगी जी रही हैं।

संजीदा शेख Sanjeeda Shaikh
08 / 09

संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh)

संजीदा शेख और आमिर अली शादी के कई सालों बाद अलग हो गए थे। लेकिन जिंदगी के इस पड़ाव से उबरकर संजीदा शेख अपने करियर को संवारने में लगी हुई हैं। संजीदा को आखिरी बार 'हीरामंडी' में देखा गया था, जिसमें उनकी एक्टिंग काबिल-ए-तारीफ रही।

दलजीत कौर Dalljiet kaur
09 / 09

दलजीत कौर (Dalljiet kaur)

एक्ट्रेस दलजीत कौर ने शालीन भनोट संग तलाक के बाद अपनी जिंदगी को संवारा था। वह अपने बेटे के साथ रह रही थीं। हालांकि 2023 में उन्होंने निखिल पटेल संग शादी की, लेकिन अब वह शादी भी टूटने की कगार पर है। हालांकि दलजीत ने इन सबके बीच भी अपने आप को टूटने नहीं दिया और अपना काम बखूबी कर रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited